शनि देव के उपाय: इन उपायों से शनि देव होते हैं प्रसन्न, साढ़ेसाती व ढैय्या के कहर से मिलती है मुक्ति
Shani Dev Ke Upay: शनि देव को न्याय का देवता और कर्मफल दाता कहा जाता है. वह इंसान को कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. हालांकि, शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं.
Trending Photos

Shani Sade Sati and Dhaiya: शनि की साढ़ेसाती हो या फिर शनि की ढ़ैय्या, कभी न कभी सभी को इस दौर से गुजरना ही पड़ता है. साढ़ेसाती का जीवन में गहरा असर पड़ता है. शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं. उनके निर्णय को कोई नहीं टाल सकता है, लेकिन हनुमान जी के भक्तों से शनि देव विशेष अनुराग रखते हैं. जो भक्त हनुमान जी का पूजन कर शनि देव से अपना प्रकोप कम करने की प्रार्थना करते हैं, शनिदेव उनकी अवश्य ही सुनते हैं.