शनि गोचर 2023: 2023 में इन 3 राशि वालों पर रहेगा शनि का 'लौह पाया', हो जाएं सावधान! होंगे परेशान
Advertisement
trendingNow11455067

शनि गोचर 2023: 2023 में इन 3 राशि वालों पर रहेगा शनि का 'लौह पाया', हो जाएं सावधान! होंगे परेशान

Saturn Transit January 2023: साल 2023 की शुरुआत में ही शनि गोचर करने जा रहे हैं. 17 जनवरी 2023 को शनि राशि परिवर्तन करके कुंभ में प्रवेश करेंगे, जिसका बुरा असर 3 राशि वालों पर होगा. 

फाइल फोटो

Shani Gochar 2023 Effect: ज्‍योतिष में शनि गोचर को बहुत अहम माना गया है क्‍योंकि कुंडली में शनि ग्रह अशुभ हों तो बहुत कष्‍ट देते हैं और लंबे समय तक इसका असर रहता है. 17 जनवरी 2023 को शनि गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन होने से 3 राशि वालों पर लौह पाया रहेगा, जो कि इन जातकों को बहुत कष्‍ट दे सकता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि के 4 पाए- स्वर्ण पाया, रजत पाया, ताम्र पाया और लौह पाया बताए गए हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा कष्‍टकारी और विनाशकारी पाया लौह पाया होता है. शनि का लौह पाया जातक को धन, परिवार, सेहत आदि मामलों में कष्‍ट देता है. आइए जानते हैं 2023 में शनि का लौह पाया किन राशि वालों को कष्‍ट देगा. 

2023 में शनि इन राशि वालों को देंगे कष्‍ट 

मेष: 2023 में मेष राशि पर शनि का लौह पाया रहेगा. इससे इनके खर्च बढ़ेंगे. जमापूंजी भी निकल जाएगी. परिवार में तनाव रह सकता है. आमतौर पर मूड खराब रहेगा. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. हाथ आई सफलता निकल सकती है. अनावश्‍यक यात्राएं होंगी. निराश न हों, सतर्क रहकर काम करें. 
उपाय - रोज शनि स्तोत्र का पाठ करें और सोच सकारात्‍मक रखने की कोशिश करें. 

​सिंह: सिंह राशि वाले भी 2023 में शनि के लौह पाये से प्रताडि़त रहेंगे. इस कारण जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में खुद को उलझा हुआ सा महसूस करेंगे. सेहत पर असर पड़ेगा. नौकरी का तनाव हावी रहेगा और आप बदलाव का विचार कर सकते हैं. परिजनों से मानसिक कष्‍ट मिल सकता है. बेहतर होगा कि अपने धन का प्रॉपर्टी आदि में निवेश करें. वरना बेवजह के खर्च आपका बड़ा नुकसान करवा देंगे. जोखिम भरा निवेश न करें. 

उपाय - हर शनिवार को गरीबों को दान दें. 

​धनु: धनु राशि वालों पर भी 2023 में शनि का लौह पाया रहेगा. इसलिए शनि की साढ़े साती खत्‍म होने के बाद भी समय थोड़ा कष्‍टकारी रह सकता है. करियर में बाधाएं आ सकती हैं. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. जोखिम भरा निवेश बिल्‍कुल न करें, वरना नुकसान उठाएंगे. भूमि-भवन, वाहन में ही पैसा लगाना उचित रहेगा. किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें. सेहत नासाज रह सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news