Shukra Gochar 2023: सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले ग्रह 9 दिन बाद यानी 15 फरवरी को मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. वे गुरु ग्रह के साथ मिलकर युति बनाएंगे. इसके साथ ही 3 राशिवालों का भाग्य भी उदय होना शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
Shukra Gochar February 2023: शुक्र देव को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. वे सुख-सुविधा और ऐश्वर्य प्रदान करने वाले ग्रह हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी शुक्र देव राशि परिवर्तन करते हैं, तो कई राशियों का सोया हुआ भाग्य जाग उठता है और उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं. शुक्र देव 15 फरवरी को गोचर कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में ग्रहों के गुरू बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. दोनों प्रमुख ग्रहों की इस दुर्लभ मौजूदगी Shukra Guru Yuti 2023 की वजह से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा, जिससे 3 राशियों की किस्मत बदलने वाली है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन-कौन सी हैं.
शुक्र गोचर 2023 से इन राशियों को फायदा (Shukra Guru Yuti 2023)
धनु राशि: शुक्र और बृहस्पति की युति Shukra Guru Yuti 2023 से दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और जीवनसाथी के साथ प्यार बढ़ेगा. घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. परिवार के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने का योग है. आपको नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. बिजनेस करने वालों को लाभ हो सकता है.
मीन राशि: मालव्य राजयोग बनने से इस राशि के लोगों का विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है. कई अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. बिजनेस में विदेशी निवेश का प्रस्ताव मिल सकता है. सरकारी नौकरी मिलने की खुशखबरी मिल सकती है. सरकार की ओर से आपको विशेष लाभ मिल सकते हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन राशि: शुक्र के गोचर (Shukra Gochar February 2023) की वजह से आपको करियर में सफलता मिलने वाली है. आप कोई नया वाहन या संपत्ति की खरीद कर सकते हैं. शुक्र की कृपा से विदेश यात्रा का योग बन सकता है. घर में कई लग्जरी चीजों का आगमन हो सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को तरक्की मिल सकती है. बिजनेस में लोगों को कई सौदे मिल सकते हैं. संतान की ओर से आप निश्चित रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)