Shukra Guru Yuti 2023: बस 9 दिन और, इसके बाद गुरु के साथ युति बनाएंगे 'सुख के देवता' शुक्र; इन 3 राशियों के घर बरसेगा पैसा
Shukra Gochar 2023: सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले ग्रह 9 दिन बाद यानी 15 फरवरी को मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. वे गुरु ग्रह के साथ मिलकर युति बनाएंगे. इसके साथ ही 3 राशिवालों का भाग्य भी उदय होना शुरू हो जाएगा.
Trending Photos

Shukra Gochar February 2023: शुक्र देव को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. वे सुख-सुविधा और ऐश्वर्य प्रदान करने वाले ग्रह हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी शुक्र देव राशि परिवर्तन करते हैं, तो कई राशियों का सोया हुआ भाग्य जाग उठता है और उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं. शुक्र देव 15 फरवरी को गोचर कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में ग्रहों के गुरू बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. दोनों प्रमुख ग्रहों की इस दुर्लभ मौजूदगी Shukra Guru Yuti 2023 की वजह से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा, जिससे 3 राशियों की किस्मत बदलने वाली है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन-कौन सी हैं.