Surya Rashi Parivartan: सूर्य देव ने तुला राशि में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में आगामी 17 नवंबर तक इस राशि वाले पढ़ने के बाद ही कागजों पर दस्तखत करें. इसके साथ ही परिवारजनों संग रिश्ते सुधारने का प्रयास करना चाहिए.
Trending Photos
Surya Rashi Parivartan 2023: अंतरिक्ष में सभी ग्रह राशियों में विचरण करते रहते हैं, इसी क्रम में सूर्यदेव अभी तक ग्रहों के राजकुमार बुध की राशि यानी कन्या में थे किंतु अब ग्रहों के राजा सूर्य बीती रात कन्या से तुला राशि में पहुंच चुके हैं. इस स्थान में आकर वह अपने तेज और शुभता को कुछ कम कर देते हैं, क्योंकि तुला में वह नीचस्थ के हो जाते हैं. नीचस्थ का मतलब उनकी पावर कुछ कम ही रहेगी. यही कारण है इस स्थान में आते ही सूर्य देव कुछ सौम्य हो जाते हैं. यहां पर वह 17 नवम्बर तक विराजमान रहते हुए वह मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन को किस तरह प्रभावित करेंगे, जानिए.
मकर राशि
मकर राशि के लोगों को घर परिवार से संबंधित रजिस्ट्री या सरकारी कागजों पर हस्ताक्षर करने से पहले पूरी तरह से जांच अवश्य कर लेना चाहिए, नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दीपावली की साफ सफाई और मरम्मत कराने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही धार्मिक यात्राओं का सिलसिला प्रारम्भ हो जाएगा. सूर्य 17 नवंबर तक तुला राशि में रुक कर भाग्य का साथ देंगे. 30 तारीख तक कई ग्रहों का इसी स्थान पर होने से कुल में वृद्धि, जीवन साथी की उन्नति आदि होने की संभावना है. नवरात्रि में मां दुर्गा को भी प्रसन्न रखना होगा, कन्या भोज अवश्य कराएं. उनके आशीर्वाद से आपके और जीवन साथी के करियर को सहारा मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों को जमीन से जुड़े मामलों के हल के प्रयास तेज करने चाहिए. पूर्व में किए गए निवेश के माध्यम से लाभ मिलेगा. सरकारी कामकाज जो किन्हीं कारणों से अभी तक अटके हुए थे, अब पूरे होंगे. आपको परिवार वालों के साथ रिश्तों को सुधारने पर ध्यान देना होगा, पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. जीवन साथी का अटका हुआ कार्य बनेगा, धन से संबंधित लाभ होने की संभावना है.
शरीर के इस हिस्से में तिल इंसान को बनाते हैं धनवान, राजपद की होती है प्राप्ति |
Puja Niyam: पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाएं या धूप? घर की सुख-शांति व समृद्धि पर पड़ता है असर |