Tricolour Astrology: तिरंगे के रंगों का है ज्‍योतिष से गहरा संबंध! देश की उन्‍नति में देते हैं अहम योगदान
Advertisement
trendingNow11303320

Tricolour Astrology: तिरंगे के रंगों का है ज्‍योतिष से गहरा संबंध! देश की उन्‍नति में देते हैं अहम योगदान

Meaning of 3 colour in tiranga: तिरंगा झंडा हमारे गौरव का प्रतीक है और आजादी के अमृत महोत्‍सव के मौके पर चले हर घर तिरंगा अभियान ने देश भर को तिरंगे से रंग दिया है. इस मौके पर जानते हैं कि तिरंगे में उपयोग होने वाले रंगों का ज्‍योतिष से क्‍या संबंध है. 

फाइल फोटो

Meaning of 3 colour in National Flag tiranga: आज आजादी पर्व पर पूरे देश में जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्‍सव के मौके पर घर-घर में तिरंगे लगाए गए हैं. गांवों से लेकर देश की राजधानी तक की महत्‍वपूर्ण जगहों पर तिरंगे के रंगों वाली लाइटिंग की गई है. लोग केसरिया, सफेद, हरे रंग की ड्रेसेस में सजे हुए हैं. कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों से हर जगह तिरंगे के रंग नजर आ रहे हैं. लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि ज्‍योतिष की नजर से इन रंगों का भी देश की तरक्‍की में बड़ा योगदान है. ये रंग बहुत खास संदेश देते हैं. 

तिरंगे के हर रंग का है खास ज्‍योतिषीय महत्‍व 

- तिरंगे के सबसे ऊपर सजने वाले केसरिया रंग की बात करें तो यह ग्रहों के राजा सूर्य का रंग है. सूर्य को आत्‍मा, आत्‍मविश्‍वास, सफलता, तरक्‍की, तेज का कारक माना जाता है. ज्‍योतिष की नजर से देखें तो यह रंग हमें आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाता है. साथ ही हमें ऊर्जा देता है. यह हमारे लोकतंत्र को मजबूती देता है. यह केसरिया रंग का ही असर है कि भारत देश का लोकतंत्र मजबूत होता जा रहा है. साथ ही धर्म और त्‍याग का भी सूचक है, जिसके कारण लोग देश प्रेम में अपनी जान भी देने को तैयार रहते हैं. 

- सफेद रंग शांति का प्रतीक है. ज्‍योतिष में सफेद रंग का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से है. चंद्रमा मन, सौम्‍यता, माता का कारक है, वहीं शुक्र भौतिक सुख, धन, सौंदर्य, कला का कारक है. तिरंगे का सफेद रंग हमें शांति, भाईचारे, कला, प्रेम का संदेश देता है. इसलिए हमारा देश इतनी भिन्‍नताओं के बाद भी एक है.  

- हरा रंग बुध ग्रह से संबंधित है. यह बुद्धि, तर्क, व्‍यापार, प्रकृति और उन्‍नति का रंग है. हरा रंग हमारी कूटनीति को मजबूती देता है, बु‍द्धि-कौशल से दुनिया पर राज करने की ओर बढ़ाता है. व्‍यापार को बढ़ाता है. साथ ही प्रकृति के साथ रिश्‍ते को मजबूत करने की प्रेरणा देता है. 

- वहीं तिरंगे में नीले रंग से बना अशोक चक्र भी बहुत अहम संदेश देता है. नीले रंग का संबंध शनिदेव से है. शनि न्‍याय और जनता के देवता हैं. यह रंग देश में न्‍यायप्रक्रिया को मजबूत करता है. साथ ही जनता की मदद और समर्थन से राष्‍ट्र को आगे बढ़ाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news