Vastu Plant: मनी प्लांट से भी कई गुना ज्यादा तेजी से करता है धन में वृद्धि, घर की इस दिशा में लगाने से तुरंत दिखता है चमत्कार!
topStories1hindi1563154

Vastu Plant: मनी प्लांट से भी कई गुना ज्यादा तेजी से करता है धन में वृद्धि, घर की इस दिशा में लगाने से तुरंत दिखता है चमत्कार!

Vastu Plant Tips: वास्तु शास्त्र में बहुत से ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जो घर में सुख-समृद्धि के साथ खुशहाली लाते हैं. इन्हीं में से एक पौधा क्रासुला प्लांट का. इस प्लांट को सही दिशा में लगाने से व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती.

 

Vastu Plant: मनी प्लांट से भी कई गुना ज्यादा तेजी से करता है धन में वृद्धि, घर की इस दिशा में लगाने से तुरंत दिखता है चमत्कार!

Crassula Ovata Tree: वास्तु शास्त्र में बहुत-सी ऐसी बातों पर जोर दिया गया है, जो घर में सुख-समृद्धि और शांति लाती है. वास्तु जानकारों का कहना है कि किसी भी चीज को अगर सही दिशा और सही जगह पर रखा तो व्यक्ति के तरक्की के रास्ते खुलते हैं और घर से वास्तु दोष दूर होते हैं. घर में अक्सर देखा जाता है कि लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. ताकि घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहे. लेकिन मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार एक और पौधा है क्रासुला प्लांट. इसे घर की सही दिशा में लगाने से कई गुना तेज स्पीड से पैसों में वृद्धि होती है.


लाइव टीवी

Trending news