Vatu Tips: इंसान की जिंदगी में वास्तु शास्त्र बहुत महत्व रखता है. जो इसके नियमों का पालन नहीं करता, उसे कई तरह के कष्ट भोगने पड़ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि रोजमर्रा की जिंदगी में वास्तु के नियमों का पालन किया जाए.
Trending Photos
Vastu Tips for Sleeping: घर हो या रोजमर्रा की जिंदगी, वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना जरूरी है. ऐसा न करने पर कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं. वैसे तो कई लोग अपने जीवन में वास्तु से जुड़े नियमों का पालन करते हैं, लेकिन कुछ आदतों के चलते, वह जाने-अनजाने में इन नियमों का उल्लंघन कर देते हैं. वास्तु शास्त्र में सोने की आदतों को लेकर भी बहुत सारी बातें बताई गई हैं. इन नियमों का पालन न करने से एक तरफ अच्छी नींद से महरूम हो सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं.
किताब
कई लोगों को सोने से पहले बिस्तर पर किताब पढ़ने का शौक होता है. हालांकि, कई बार नींद आने के चलते किताब को तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना गलत माना जाता है. इससे निगेटिव एनर्जी फैलती है और बुध ग्रह कमजोर हो सकते हैं.
पर्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय तकिये का सही इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है. रात को सोते समय भूलकर भी अपना पर्स तकिये के नीजे न रखें. पर्स में धन होता है और यह मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है. ऐसे में तकिए के नीचे पर्स रखकर सोने से मां नाराज हो सकती हैं.
घड़ी
रात को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे घड़ी न रखें. अगर रखी भी हुई है तो इसे निकालकर दूसरी जगह पर रख दें. एक तरफ वास्तु शास्त्र में इसे सही नहीं माना जाता है. वहीं, दूसरी तरफ घड़ी की तरंगें दिमाग और नींद को प्रभावित कर सकती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)