Vastu Tips for Wrist Watch: हाथ में घड़ी पहनने को लेकर वास्तु शास्त्र में इतने प्रभावी नियम बताए हैं कि इनका प्रयोग आपकी किस्मत बदल सकता है. वरना गलत घड़ी आपकी तरक्की की राह में रोढ़ा बन सकती है.
Trending Photos
Wrist Watch Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का उपयोग करके जीवन में तरक्की-पैसा, सुख-समृद्धि को आकर्षित करने में काफी हद तक सफलता पाई जा सकती है. हाथ में घड़ी या रिस्ट वॉच पहनने का वास्तु शास्त्र में बताया गया खास तरीका भी इन्हीं में से एक है. वास्तु शास्त्र में रिस्ट वॉच पहनने या बांधने के सही हाथ, डायल का साइज, पट्टे का डिजाइन-कलर आदि के बारे में प्रभावी टिप्स दिए गए हैं. इन टिप्स या नियमों का पालन करके जीवन में सौभाग्य की एंट्री करवाई जा सकती है.
रिस्ट वॉच पहनने के वास्तु टिप्स
किस हाथ में पहनना चाहिए घड़ी: वैसे दाएं या बाएं हाथ किसी में भी घड़ी पहन सकते हैं लेकिन सुविधा न हो तो सीधे यानी दाहिने हाथ में ही घड़ी पहनें.
घड़ी का डायल कैसा हो: फैशन के चक्कर में जरूरत से ज्यादा बड़े डायल की घड़ी न पहनें. ऐसा करना आपके करियर में कई तरह की मुसीबतें या रुकावटें ला सकता है. ना ही बहुत छोटे डायल की रिस्ट वॉच पहनें. सामान्य साइज के डायल वाली घड़ी पहनना ही शुभ होता है. इसके अलाव डायल का आकार गोल या चौकोर होना ही शुभ होता है. अन्य आकार के डायल वाली घड़ी पहनने से बचें.
घड़ी का पट्टा: घड़ी का पट्टा फिटिंग का हो, बहुत ढीला पट्टा एकाग्रता में कमी लाता है. पट्टा कलाई पर फिट बैठे, यह ध्यान रखें.
रिस्ट वॉच या हाथ घड़ी के लिए शुभ रंग: गोल्डन या सिल्वर रंग की घड़ी को सबसे शुभ माना गया है. महत्वपूर्ण काम, इंटरव्यू वाले दिन गोल्डन या सिल्वर कलर वाली रिस्ट वॉच ही पहनें तो बेहतर होगा. ध्यान रखें कि कभी भी रिस्ट वॉच तकिए के नीचे रखकर न सोएं. यह अनिद्रा समेत कई मानसिक समस्याओं का कारण बन सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)