साप्‍ताहिक टैरो कार्ड रीडिंग: दिवाली से पहले ही इन राशियों पर होगी धन-वर्षा! पढ़ें अगले हफ्ते का टैरो राशिफल
Advertisement

साप्‍ताहिक टैरो कार्ड रीडिंग: दिवाली से पहले ही इन राशियों पर होगी धन-वर्षा! पढ़ें अगले हफ्ते का टैरो राशिफल

Weekly Tarot Horoscope 17 to 23 October: अक्‍टूबर का तीसरा सप्‍ताह दिवाली से पहले ही कुछ राशि वालों की दिवाली मनवा देगा. साप्‍ताहिक टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार इन जातकों को तगड़ा धन लाभ हो सकता है. 

फाइल फोटो

Weekly Tarot Card Reading Horoscope in Hindi: आने वाला सप्‍ताह कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. 17 से 23 अक्‍टूबर 2022 तक का समय इन राशियों को धन लाभ कराएगा. कह सकते हैं कि धनतेरस-दिवाली के त्‍योहार से पहले ही इन राशि वालों पर मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसने लगेगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशि वालों का साप्‍ताहिक टैरो भविष्‍यफल. 

मेष: कामकाज में दिक्‍कत हो सकती है. जीवन में अचानक आईं चुनौतियां आपके स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन ला सकती हैं. लिहाजा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, वरना बने-बनाए संबंध बिगड़ सकते हैं. संतान संबंधी अच्‍छी खबर मिल सकती है. धन लाभ होगा. कमाई के नए विकल्‍प सामने आएंगे. पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा. लव लाइफ सामान्‍य रहेगी लेकिन शादीशुदा लोगों की जिंदगी खुशहाल रहेगी. 

उपाय: रोज रुद्राक्ष की माला से 'ॐ हं हनुमते नमः' मंत्र का जप करें. 

वृष: यह सप्‍ताह बेहद शुभ रहेगा. सोचे हुए काम समय पर बनेंगे. आप में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा. नई नौकरी, प्रमोशन की खबर आ सकती है. व्‍यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो लाभ देगी. लव लाइफ, मैरिड लाइफ में समस्‍या हो सकती है. किसी पर आंख बंद करके नुकसान न करें, वरना नुकसान हो सकता है. जोखिम भरा निवेश न करें.

उपाय: रोज देवी दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

मिथुन: आलस से बचें. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्‍यस्‍तता बढ़ेगी. नौकरी करने वालों पर काम का बोझ बढ़ेगा. मरम्‍मत पर पैसा खर्च होगा. बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं. यात्रा करनी पड़ सकती है. अचानक धन लाभ होगा. लव लाइफ, मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. 

उपाय: रोज गणपति की पूजा करें, दूर्वा चढ़ाएं और 'ॐ बुं बुधाय नमः' का जप करें.
 
कर्क: छोटे फायदे के चक्‍कर में बड़ा नुकसान हो सकता है, सावधान रहें. बिना सोचे-समझे बड़ा वादा न करें. संपत्ति संबंधी सौदे देखभाल कर करें, वरना बाद में पछताएंगे. नौकरी या व्‍यापार से जुड़ा अहम फैसला अभी न लें. विदेश से लाभ हो सकता है. परीक्षा, इंटरव्‍यू में मनचाही सफलता पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम की जरूरत है. कामकाजी महिलाओं को घर-दफ्तर के बीच संतुलन बैठाना मुश्किल होगा. 

उपाय: रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और सफेद चंदन से तिलक करें.  

सिंह: यह सप्‍ताह सौभाग्‍य लेकर आएगा. अटके काम पूरे होंगे. प्रॉपर्टी संबंधी काम में मनचाही सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. मनचाहा प्रमोशन, ट्रांसफर मिल सकता है. आय बढ़ेगी. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. व्‍यापार के लिए भी अच्‍छा समय है. लेकिन अपनी दिनचर्या और खानपान पर ध्‍यान दें. लव लाइफ और मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. 

उपाय: सूर्य देव को अर्ध्‍य चढ़ाएं.

कन्या: इस हफ्ते संभलकर रहें. वर्कप्‍लेस पर किसी से तर्क-वितर्क न करें. वरना छवि खराब हो सकती है. व्‍यवसाय के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण रह सकता है. यात्राएं थकान भरी रहेंगी. बड़े खर्च अचानक सामने आ सकते हैं. सेहत का ध्‍यान रखें. किसी का दिल न दुखाएं. मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. 

उपाय: रोज भगवान गणेश की पूजा करें और चालीसा पढ़ें. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. 

तुला: यह सप्‍ताह अच्‍छा रह सकता है कि आप धैर्य और विवेक का साथ न छोड़ें. नौकरी में ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. व्‍यापार के लिए भी भाग-दौड़ वाला समय रहेगा. लंबी या छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है. अपनी सेहत और सामान का ध्‍यान रखें. घर के लोगों का सहयोग मिलेगा. 

उपाय: रोज देवी दुर्गा पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 

वृश्चिक: कर्ज, बीमारी और दुश्‍मन के मामले में लापरवाही न करें, वरना आपको परेशानी हो सकती है. घर के कामों पर पैसा खर्च होगा. बजट बिगड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोग गुप्‍त शत्रुओं से सावधान रहें. व्‍यापारी यात्रा पर जा सकते हैं. किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, वरना आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. विपरीत लिंग की आकर्षण बढ़ेगा. 

उपाय: रोज भगवान हनुमान की पूजा करें और उन्‍हें गुड़-चना का भोग लगाएं. 

धनु: यह सप्ताह बेहद शुभ रहेगा. करियर से जुड़ी अच्छी खबर आ सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लोगों का सहयोग मिलेगा. नौकरी करने वालों की तारीफ होगी, आय बढ़ेगी. अपनी योजना किसी को न बताएं. संपत्ति खरीद-बेच रहे हैं तो कागज च्‍छी तरह पढ़ लें. पार्टनर के साथ प्‍यार और खुशी भरा समय बीतेगा. 

उपाय: रोज उगते हुए सूर्य को जल दें. 

मकर: सप्‍ताह की शुरुआत में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. घर-परिवार या फिर किसी अन्‍य काम से जुड़ा बड़ा निर्णय लेने में आपको घर के वरिष्ठ सदस्यों का समर्थन मिलेगा. नौकरी करने वाले जातकों को थोड़ी मुश्किल आ सकती है. करियर में बदलाव के बारे में सोच-समझकर फैसला लें. लव लाइफ में गलतफहमी न हो इसके लिए बातचीत करते रहें. 

उपाय: रोज हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें. 

कुंभ: सप्‍ताह की शुरुआत में समस्याएं सुलझाएंगे. भाग-दौड़ रहेगी. असहयोग की स्थिति रहेगी. करियर में चुनौती आएंगी लेकिन जल्‍द ही खत्‍म भी होंगी. अचानक काम बनेंगे. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से जुड़े कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आत्मविश्वास की दम पर काम पूरे करते जाएंगे. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. बजट गड़बड़ा सकता है. लव पार्टनर की भावनाएं समझें. 

उपाय: रोज बजरंगबली की उपासना करें. शनिवार को शनि संबंधी चीजों का दान करें. छाया दान करना बहुत लाभ देगा. 

मीन: जोश में होश न खाएं. जल्‍दबाजी काम खराब कर सकती है. वाहन चलाते समय भी सावधान रहें. नौकरीपेशा लोगों के लिए काम का अतिरिक्त बोझ रह सकता है. बॉस के गुस्‍से से बचने के लिए समय पर काम करें. काम न बन पाने से निराश न हों. वाणी का प्रयोग देखभाल कर करें. बजट देखकर खर्च करें. 

उपाय: रोज उगते हुए सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें. साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news