Yamaha ने लॉन्च किया धांसू स्कूटर, स्पोर्ट्स बाइक जैसे हैं फीचर्स, कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11644657

Yamaha ने लॉन्च किया धांसू स्कूटर, स्पोर्ट्स बाइक जैसे हैं फीचर्स, कीमत बस इतनी

Yamaha Aerox 155: यह एक मैक्सी-स्कूटर है, जिसका डिजाइन आपको एक स्पोर्ट्स बाइक जैसी फील दे सकता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) का फीचर भी दिया गया है. आइए जानते हैं नए स्कूटर में क्या-क्या मिलेगा?

Yamaha ने लॉन्च किया धांसू स्कूटर, स्पोर्ट्स बाइक जैसे हैं फीचर्स, कीमत बस इतनी

Yamaha Scooters in india: यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने Aerox 155 स्कूटर का अपडेटेड वर्जन पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1,42,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. यह मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन जैसी चार पेंट स्कीम में उपलब्ध है. यह एक मैक्सी-स्कूटर है, जिसका डिजाइन आपको एक स्पोर्ट्स बाइक जैसी फील दे सकता है. कंपनी ने इसे अब OBD-2 के अनुरूप तैयार किया है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) का फीचर भी दिया गया है. आइए जानते हैं नए स्कूटर में क्या-क्या मिलेगा?

ऐसा है लुक
2023 Yamaha Aerox 155 में स्पोर्टी डिज़ाइन बरकरार रखा गया है. इसमें फ्रंट एप्रन पर लगे समान स्प्लिट हेडलाइट और हैंडलबार पर एक छोटा वाइज़र है. इसके अलावा, सिंगल-पीस सीट और सेंट्रल स्पाइन पहले की तरह ही हैं. नए मॉडल में एक नई सिल्वर पेंट स्कीम दी गई है. स्कूटर को ब्लैक एक्सेंट और गोल्डन कलर के स्टिकर के साथ सिल्वर पेंट में तैयार किया गया है. इस पेंट स्कीम में स्कूटर और भी खूबसूरत नजर आता है.

इंजन और फीचर्स
स्कूटर OBD2 नॉर्म्स का पालन करता है. इसका मतलब है कि यह अब रियल टाइम एमिशन की निगरानी कर सकता है. इसमें VVA (वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन) के साथ 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 13.9Nm के साथ 8,000rpm पर 15bhp का जेनरेट करता है. इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

महत्वपूर्ण अपडेट के रूप में इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. यह फीचर पहिए को फिसलने से कम करता है, जिससे राइडर की सुरक्षा होती है. इसमें LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप, स्मार्ट मोटर जनरेटर, और एबीएस के फीचर्स हैं. स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिलते हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news