समुद्र में भस्म हो गईं अरबों रुपये की करीब 4,000 लग्जरी कारें, Volkswagen को भारी नुकसान!
Advertisement
trendingNow11106957

समुद्र में भस्म हो गईं अरबों रुपये की करीब 4,000 लग्जरी कारें, Volkswagen को भारी नुकसान!

पनामा से निकले फेलिसिटी एस नाम के एक कार्गो शिप ने अटलांटिक ओशन में 16 फरवरी को आग पकड़ी थी और अब इस शिप पर सवार करीब 4,000 लग्जरी कारों के पूरी तरह जल जाने की खबर सामने आई है.

जितनी लग्जरी कारें इस जहाज पर मौजूद बताई गई हैं उनकी कीमत अरबों रुपये होती है

नई दिल्लीः पनामा ने निकले फेलिसिटी एस नामक एक कार्गो शिप अटलांटिक ओशन के अजोर्स आइलैंड के नजदीक 16 फरवरी को आग पकड़ ली है. बताया गया है कि जब इस जहाज को महासागर में बिना किसी कैप्टन तैरने के लिए छोड़ दिया गया, तब इसपर 3,965 फोक्सवैगन लग्जरी कारें मौजूद थीं. इनमें लैंबॉर्गिनी, पॉर्श और ऑडी जैसे लग्जरी ब्रांड्स की कारें शामिल हैं. इस शिप पर सवार सभी 22 क्रू मेंबर्स को पॉर्च्युगीज नेवी और एयरफोर्स द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित होटल पहुंचा दिया गया है. ये जानकारी नेवी द्वारा उनके एक बयान में सामने आई है, वहीं जहाज को बिना किसी क्रू मेंबर के अकेले समुद्र में तैरने के लिए छोड़ दिया गया है.  जितनी लग्जरी कारें इस जहाज पर मौजूद बताई गई हैं उनकी कीमत अरबों रुपये होती है, हालांकि इस संख्या की आधिकारिक पुष्टि फोक्सवैगन ने अब तक नहीं की है.

  1. समुद्र में भस्म हुईं अरबों की कारें
    फोक्सवैगन की लग्जरी कारें भस्म
    करीब 4,000 कारें जहाज पर थीं

खाक हो गईं पॉर्श की करीब 1,100 कारें

फोक्सवैगन यूएस ऑपरेशंस द्वारा भेजे गए मेल को मीडिया वेबसाइट ब्लूमबर्ग ने देखा है जिसमें बताया गया है कि ये कन्साइंमेंट 100 से ज्यादा GTR, गोल्फ R और ID.4 मॉडल्स लेकर टैक्सास के ह्यूस्टन पोर्ट के लिए रवाना हुआ था. पॉर्श के प्रवक्ता की मानें तो जब फेलिसिटी एस में आग लगी तब ब्रांड की करीब 1,100 कारें जहाज पर मौजूद थीं. हालांकि लैंबॉर्गिनी ने अब तक इस शिप पर मौजूद कारों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. इन कंपनियों ने बताया है नुकसान और मौजूदा जानकारी के लिए हम लगातार शिपिंग कंपनी के संपर्क में हैं. जितनी लग्जरी कारें इस जहाज पर मौजूद बताई गई हैं उनकी कीमत अरबों रुपये होती है, हालांकि इस संख्या की आधिकारिक पुष्टि फोक्सवैगन ने अब तक नहीं की है.

ये भी पढ़ें : 2.3 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार, सिर्फ इस भारतीय के पास है ये 'वंडर' कार

पहले भी समुद्र में डूब चुकी 2,000 कारें

जब कार्गो डेक पर आग लगी तब फेलिसिटी एस डेविसविले पोर्ट की ओर बढ़ रहा था, आग लगते ही डिस्ट्रेस सिग्नल जारी कर दिया गया था. नेवी ने बताया कि फिलहाल इस जहाज के मालिक वेसल पहुंच रहे हैं ताकि इसे टो किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर नजर बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद रहने का प्लान बनाया है और अब तक प्रदूषण की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये पहली बार नहीं जब फोक्सवैगन की कारों करे महासागर लील गया है, इससे पहले 2019 में ग्रांडे अमेरिका में आग लग गई थी और ऑडी और पॉर्श जैसी 2,000 लग्जरी कारें इस जहाज के साथ पानी में डूब गई थीं.

Trending news