पेट्रोल मिलेगा इतना सस्ता कि 90 के दशक की याद आ जाएगी, नितिन गडकरी ने की तैयारी
Advertisement
trendingNow11123433

पेट्रोल मिलेगा इतना सस्ता कि 90 के दशक की याद आ जाएगी, नितिन गडकरी ने की तैयारी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (NIitin Gadkari) ने कहा है कि आने वाले 6 महीनों में वाहन निर्माता कंपनियां Flex Fuel वाले इंजन का निर्माण शुरू कर देंगी. ये वाहन Ethanol से भी चल सकेंगे. Petrol में मिलकर Ethanol Blended Fuel बनता है जो काफी सस्ता पड़ता है.

ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे वादा किया है - नितिन गडकरी

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे वादा किया है कि वे 6 महीने के भीतर Flex Fuel वाहनों का विनिर्माण शुरू कर देंगे. गडकरी ने 'ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट' को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) को 100 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से चलाने की योजना पर काम कर रही है. बता दें कि इथेनॉल (Ethanol) को पेट्रोल में 20 फीसदी मिलाया जाता है जिससे ये Blended Fuel बनता है और सामान्य पेट्रोल के मुकाबले ये करीब आधी कीमत पर मिलता है.

  1. जल्द आएंगे Flex Fuel Vehicles
  2. Nitin Gadkari ने दिया ये बयान
  3. Petrol से बहुत सस्ता है Ethanol

वाहन 100 फीसदी एथेनॉल से चलेंगे

उन्होंने कहा, "इस हफ्ते, मैंने सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और सियाम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे ऐसे वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का विनिर्माण शुरू करेंगे, जो एक से अधिक ईंधन से चल सकते हैं." केंद्रीय मंत्री गडकरी के अनुसार जल्द ही भारत में ज्यादातर वाहन 100 फीसदी एथेनॉल से चलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हरित हाइड्रोजन और अन्य वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : पहले समझा कोई साधारण कैब ड्राइवर, बाद में 'सरदार जी' का ओहदा जानकर लेने लगे साथ में सेल्फी

मिश्रण से तैयार एक वैकल्पिक ईंधन

फ्लेक्स-फ्यूल, गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से तैयार एक वैकल्पिक ईंधन है. उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों ने पहले ही दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का विनिर्माण शुरू कर दिया है. यही नहीं सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन को 100 फीसद स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों में बदलने स्की योजना पर काम कर रही है. बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र में कई सारी जगहों पर इथेनॉल ब्लेंड वाला पेट्रोल मिल रहा है जिसकी कीमत 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम होने का दावा किया गया है.

Trending news