Bike Sales: अचानक इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 41125 फीसदी बढ़ी बिक्री
Advertisement
trendingNow11491685

Bike Sales: अचानक इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 41125 फीसदी बढ़ी बिक्री

Bajaj Avenger: बजाज ने अक्टूबर 2021 में एवेंजर सीरीज की सिर्फ 4 यूनिट बेची थीं लेकिन अक्टूबर 2022 में इसकी बिक्री 41125 प्रतिशत बढ़ी और 1,649 यूनिट पर पहुंच गई.

Bike Sales: अचानक इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 41125 फीसदी बढ़ी बिक्री

Bajaj Avenger Sales: अक्टूबर (2022) महीने के दौरान 150-200 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स की बात करें तो इनमें पहला नंबर बजाज पल्सर सीरीज का है, जिसकी कुल 49,389 यूनिट बिकीं (54.81 प्रतिशत की बढ़त) जबकि बीते साल समान अवधि (अक्टूबर 2021) में 31,902 यूनिट बिकी थी. वहीं, टॉप 10 बाइक्स में आखिरी नंबर भी बजाज की ही बाइक का है. सेगमेंट में बजाज एवेंजर सीरीज बिक्री के मामले में 10 नंबर पर जरूर रही है लेकिन एक मामले में यह आपको हैरान भी कर सकती है. इसकी बिक्री में भयंकर उछाल देखा गया है.

बजाज ने अक्टूबर 2021 में एवेंजर सीरीज की सिर्फ 4 यूनिट बेची थीं लेकिन अक्टूबर 2022 में इसकी बिक्री 41125 प्रतिशत बढ़ी और 1,649 यूनिट पर पहुंच गई. बिक्री वॉल्यूम के मामले में यह भले ही काफी कम आंकड़ा हो लेकिन बिक्री में आया यह उछाल नोटिस करने लायक है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 41125% की बढ़त देखी गई है. इतनी बढ़त किसी अन्य बाइक की बिक्री में नहीं आई है. हालांकि, अगर महीना दर महीना (MoM) आधार पर देखें तो इसकी बिक्री मामूली रूप से घटी है. MoM आधार पर इसकी बिक्री 1.55 प्रतिशत घटी है, सितंबर 2022 में इसकी 1,675 यूनिट बिकी थीं.

150-200 सीसी सेगमेंट की टॉप 10 बाइक्स (अक्टूबर 2022)

-- बजाज पल्सर सीरीज- 49,389 यूनिट बिकीं
-- TVS अपाचे रेंज- 40,988 यूनिट बिकीं 
-- होंडा यूनिकॉर्न 150- 31,986 यूनिट बिकीं
-- यामाहा FZ- 20,440 यूनिट बिकीं
-- यामाहा आर15- 10,541 यूनिट बिकीं
-- यामाहा एमटी15- 8,037 यूनिट बिकीं
-- Hero Xtreme 160R- 5,164 यूनिट बिकीं
-- KTM 200- 4,002 यूनिट बिकीं
-- Xpulse 200- 2,972 यूनिट बिकीं
-- Bajaj Avenger- 1,649 यूनिट बिकीं

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news