एक बार चार्ज किया फिर टेंशन खत्म, ये इलेक्ट्रिक कारें दे रहीं 450 KM तक रेंज
Advertisement
trendingNow11025942

एक बार चार्ज किया फिर टेंशन खत्म, ये इलेक्ट्रिक कारें दे रहीं 450 KM तक रेंज

देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हिकल (Electric Vehicles) का चलन बढ़ा है साथ में कंपनियों शानदार लुक और बेहतर माइलेज वाली कारों को मार्केट में लेकर आ रही हैं. हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो अपनी रेंज (Electric Car Range) के लिए पहचानी जाती हैं.

देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ा

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है. ऐसे में कार ऑनर्स के लिए महंगी कार को मैनेज करना और भी मुश्किल हो गया है. इस बीच देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हिकल का चलन बढ़ा है साथ में कंपनियां शानदार लुक और बेहतर रेंज वाली कारों (Best Electric Car) को मार्केट में लेकर आ रही हैं. हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो अपनी रेंज के लिए पहचानी जाती हैं.

  1. देश में बढ़ा इलेक्ट्रिक कारों का चलन
  2. शानदार रेंज के साथ मार्केट में एंट्री
  3. फुल चार्ज में 300 से 450 KM रेंज

किसी इलेक्ट्रिक कार की रेंज (Best Driving Range) से मतलब है कि वह फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह ठीक उसी तरह है जैसे एक लीटर पेट्रोल में कार के दूरी तय करने को उसका माइलेज कहा जाता है. तो आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं जिनकी रेंज 300 किमी से भी ज्यादा है. 

हुंडई कोना

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई कोना (Hyundai Kona) का है जो कि भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली पहली कार थी. कोना को जुलाई 2019 में उतारा गया था. कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद यह कार 450 किमी से ज्यादा तक का सफर तय कर सकती है. यही नहीं खास बात ये है कि इस कार को चार्ज होने में भी सिर्फ 30 मिनट का वक्त लगता है. हुंडई कोना दो इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ आती है.

fallback

टाटा नेक्सन

टाटा की नेक्सन (Tata Nexon EV) भी रेंज के मामले में किसी से कम नहीं है और फुल चार्ज होने के बाद यह कार 300 किमी तक चल सकती है. कंपनी के मुताबिक इस कार को चार्ज करने के लिए 15A सॉकेट का इस्तेमाल होता है और फुल चार्जिंग में 8 घंटे तक का वक्त लगता है. हालांकि फास्ट चार्जर की मदद से कार को एक से सवा घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Creta और Seltos को टक्कर देने मार्केट में आ रही ये नई SUV, कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

fallback

MG ZS 

इलेक्ट्रिक कार के मामले में एमजी कंपनी ने भी अपनी पहचान बनाई है और इसकी MG ZS EV कार भी शानदार रेंज के साथ आती है. कार में लिक्विड कूल लिथियम आयल बैटरी लगी हुई है जो फुल चार्ज होने पर 340 किमी तक चल सकती है. इसके अलावा एमजी की डीलरशिप पर लगाए गए फास्ट चार्जर्स की मदद से कार को 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. नॉर्मल होम एसी चार्जर से फुल चार्जिंग में 6 से 8 घंटे का वक्त लगता है. 

Trending news