Swara Bhaskar Fahad Ahmad Net Worth: महाराष्ट्र चुनाव में स्वरा भास्कर के पति फहाद आजमी अणुशक्ति नगर सीट से बुरी तरह से हार गए हैं. वो एनसीपी शरद पवार के गुट के उम्मीदवार थे. जिनकी टक्कर अजित पवार गुट की सना मलिक से थीं. सना एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं. सना 3387 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की. जिसके बाद से स्वरा भास्कर भड़क उठीं. इस करारी हार के बाद स्वरा और फराद ईवीएम ठीकरा फोड़ रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद में कौन ज्यादा अमीर हैं. जानिए दोनों की नेटवर्थ.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में स्वरा भास्कर ने पति फहाद के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. कई भाषण दिए और पति के लिए लोगों से वोट की अपील भी की. लेकिन इन सबके अलावा एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की स्वरा और उनके शौहर फहद की एक फोटो सामने आई थीं. जिसके स्वरा सूट और सिर पर दुपट्टा ओढ़े दिखीं. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी और उन्हें लुक की वजह से काफी ट्रोल किया गया.
चुनाव से पहले फहाद अहमद ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा था.जिसमें उन्होंने वाइफ और अपनी दोनों की संपत्ति का खुलासा एफेडेविट में किया था. इसमें फहाद ने अपनी साल 2023-24 की कुल इनकम 4,90140 रुपये बताई. वहीं साल 2022-23 की इनकम 1,52,550 रुपये.
फहाद के पास 80,000 हजार कैश, एक बैंक अकाउंट में 8298 रुपये और दूसरे अकाउंट में सिर्फ 79 रुपये जमा बताए. इसके अलावा इन्वेस्टमेंट की बात करें तो फहाद अहमद की Datum Works Pvt Ltd में 219.29 रुपये और FM Enterprises Share में 25,500 रुपये की हिस्सेदारी है. इस तरह से कुल मिलाकर फहाद अहमद की नेटवर्थ 1,14,076.29 लाख है.
अब बात करते हैं स्वरा भास्कर की. इसी एफेडेविट के मुताबिक स्वरा भास्कर की साल 2023-24 में आय 4,90,190 लाख थी. जबकि साल 2022-23 में उनकी इनकम 8,58,910 लाख थी. वहीं साल 2021-22 में कुल आय 1057490 करोड़ थी.
स्वरा के बैंक अकाउंट की बात करें तो एक बैंक में 15,981 रुपये, दूसरी बैंक में 2,03,510 लाख और दो और बैंको में 2766 और 45,557 रुपये जमा हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास Kahaaniwaaley Media & Entertainmant Pvt Ltd में 49,999 रुपये का शेयर भी है.
इतना ही नहीं स्वरा के पास इंश्योरेंस पॉलिसी एक 1 करोड़ रुपये की है. एक और एलआईसी पॉलिसी में 26705 रुपये और 41,868 रुपये निवेश किए हैं. इन पॉलिसीस के अलावा स्वरा के नाम एक एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी है. जिसमें 15,33,750 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा कर चुकी हैं. गोल्ड की बात करें तो एक्ट्रेस के पास 45,4 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत करीबन 40 लाख है.
इसके अलावा उनके नाम प्रॉपर्टीज भी हैं. एक मुंबई के वर्सोवा में और अंधेरी में फ्लैट है जिसकी कीमत करीबन 2 करोड़ 40 लाख रुपये है. जिसमें एक्ट्रेस का आधा हिस्सा है जो करीबन 1,20,00,000 रुपये है. यानी कुल मिलाकर स्वरा भास्कर की नेटवर्थ 1,64,16,815 करोड़ हैं. यानी कि एक्ट्रेस की संपत्ति शौहर फहाद से काफी ज्यादा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़