Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेलेरियो 4 ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है. यह पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका सीएनजी वर्जन 35 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकता है. ऐसे में जो लोग माइलेज को ध्यान में रखते हुए कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकती है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर और हुंडई सैंट्रो जैसी कारों से रहता है. इस सेगमेंट में टाटा टियागो भी अच्छा ऑप्शन है. यह भी सीएनजी पर लगभग 28KM का माइलेज ऑफर करती है. खैर, वापस मारुति सुजुकी सेलेरियो पर लौटते हैं और आपको इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ फीचर्स के बारे में भी बताते हैं.
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेलेरियो 4 ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है. इसका सीएनजी वेरिएंट वीएक्सआई ट्रिम लेवल में मिलता है.
सेलेरियो के इंजन स्पेसिफिकेशन
हैचबैक में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल के साथ आता है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है.
वहीं, सीएनजी पर सेलेरियो के इंजन का आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम है. सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें एएमटी का ऑप्शन नहीं मिलता है.
सेलेरियो के फीचर्स
सेलेरियो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी की बात करें तो मारुति सेलेरियो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट (सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर्स (सभी वेरिएंट में) जैसे फीचर भी मिलते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर