best selling 7 seater car: मारुति की एक और गाड़ी ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी की सस्ती गाड़ी सितंबर 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. खास बात है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है.
Trending Photos
Cheapest 7 seater car: सितंबर महीना कार कंपनियों के लिए शानदार रहा है. अधिकतर कंपनियों ने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी 24,844 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं मारुति ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ी रही है. मारुति की एक और गाड़ी ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी की सस्ती गाड़ी सितंबर 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. खास बात है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है.
सबसे ज्यादा बिकी यह 7 सीटर कार
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) है. यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार तो है ही, साथ ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार भी है. इस गाड़ी की बीते महीने 12,697 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि सितंबर 2021 में इस गाड़ी की 7,844 यूनिट्स बिक पाई थीं. इस तरह मारुति ईको ने 61 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
Maruti Eeco की कीमत और फीचर्स
बता दें कि मारुति ईको की कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इसकी लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm है. वहीं व्हीलबेस की बात करें तो वो 2,350 mm है. मारुति ईको में डुअल टोन इंटीरियर के साथ बढ़िया एसी (AC), शानदार केबिन स्पेस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स एड हैं.
मारुति ईको गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वर्जन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिससे 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क पैदा होता है. वहीं, CNG किट के साथ इसका इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट 16.11kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20.88 kmpl माइलेज देता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर