7 Seater Car: मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) को अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाली सेवन सीटर कार का खिताब मिला हुआ था लेकिन साल 2023 के शुरुआती 6 महीनों में एक अन्य सेवन सीटर कार ने अर्टिगा ही नहीं, इनोवा को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Trending Photos
Best Selling 7 Seater Car: भारतीय कार बाजार में एसयूवी गाड़ियों के साथ ही 7 सीटर कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. बाजार में इस समय कई 7 सीटर एमपीवी और 7 सीटर एसयूवी गाड़ियां मौजूद हैं. मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) को अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाली सेवन सीटर कार का खिताब मिला हुआ था लेकिन साल 2023 के शुरुआती 6 महीनों में एक अन्य सेवन सीटर कार ने अर्टिगा ही नहीं, इनोवा को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
इस कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही (जनवरी-जून) में, महिंद्रा बोलेरो 7-सीटर बिक्री चार्ट में टॉप पर रही. इसकी इस साल 6 महीने में 53,812 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 45,994 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार बोलेरो की सेल में 17 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है. Mahindra Bolero लगभग दो दशकों से अधिक समय से मौजूद है. इसे गांव से लेकर शहरों तक पसंद किया जाता है.
बोलेरो की खासियत
महिंद्रा बोलेरो दो मॉडल्स- Bolero और Bolero Neo में आती है. महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है. बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल इंजन (75PS/210Nm) मिलता है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. बोलेरो एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, AUX और USB कनेक्टिविटी, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. जबकि बोलेरो नियो की फीचर सूची में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वर्तमान में केवल टॉप-स्पेक N10 [O] मॉडल पर उपलब्ध), क्रूज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बिना चाबी वाली एंट्री शामिल है.
बाकी कारों का हाल
जनवरी से जून 2023 के बीच Mahindra Scorpio (स्कॉर्पियो क्लासिक + स्कॉर्पियो एन) की बिक्री 52,036 यूनिट्स रही. स्कॉर्पियो ने 127 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल की इसी अवधि में स्कॉर्पियो की 22,888 यूनिट्स बिकी थी. मारुति सुजुकी अर्टिगा तीसरे स्थान पर रही और यह 2023 की पहली छमाही में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी थी. एमपीवी ने पिछले 6 महीने में कुल 49,732 यूनिट्स की बिक्री की. अर्टिगा की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है. लिस्ट में किआ कैरेंस चौथे और टोयोटा इनोवा पाचवें पायदान पर रही है.
पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारें
1. Mahindra Bolero- 53,812 यूनिट्स
2. Mahindra Scorpio - 52,036 यूनिट्स
3. Maruti Suzuki Ertiga - 49,732 यूनिट्स
4. Kia Carens - 40,771 यूनिट्स
5. Toyota Innova - 34,647 यूनिट्स