Best Selling 7 seater Car: भारत में एसयूवी कारों के साथ ही सेवन सीटर कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. जिन लोगों की फैमिली बड़ी है या फिर वह कमर्शियल यूज करना चाहते हैं उन्हें सेवन सीटर कार बेहद ज्यादा पसंद आती हैं. अगर आप भी एक सेवन सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल इस समय मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की डिमांड जोरों पर है. मार्च महीने में भी इस कार की करीब 9000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल मारुति अर्टिगा एमपीवी के बेस वेरिएंट की कीमत 8.35 लाख रुपए जब किसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है. कंपनी इस कार के दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई को सीएनजी किट के साथ भी ऑफर करती है. खास बात है कि इसमें आपको 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. लेकिन अगर यह जगह आपको कम नजर आती है तो आप थर्ड-रॉ की सीटों को फोल्ड कर सकते हैं जिसके बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर का बन जाएगा.


इंजन
इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है. यह इंजन 103 पीएस और 136.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि सीएनजी में इसका आउटपुट 88 पीएस और 121.5 एनएम रह जाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते है. 


माइलेज
-- पेट्रोल मैनुअल: 20.51KMPL
-- पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3KMPL
-- अर्टिगा सीएनजी: 26.11KMPKG


फीचर्स
-- नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला)
-- पैडल शिफ्टर्स
-- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स)
-- क्रूज़ कंट्रोल
-- ऑटो हेडलैंप्स
-- ऑटो एसी
-- ड्यूल एयरबैग्स
-- एबीएस के साथ ईबीडी
-- ब्रेक असिस्ट
-- रियर पार्किंग सेंसर्स
-- आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
-- टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|