Two Wheeler Sales: खतरे में Hero की बादशाहत, इस कंपनी ने बेच डालीं ताबड़तोड़ Bikes, दीवाने हुए ग्राहक
Advertisement
trendingNow11379419

Two Wheeler Sales: खतरे में Hero की बादशाहत, इस कंपनी ने बेच डालीं ताबड़तोड़ Bikes, दीवाने हुए ग्राहक

Hero vs Honda Sales: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया (HMSI) सितंबर 2022 में रिटेल बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प से बस जरा पीछे है. होंडा सितंबर 2022 की बिक्री और मौजूदा मार्केट लीडर हीरो की बिक्री के बीच का अंतर लगभग 1,400 यूनिट था. 

 

Two Wheeler Sales: खतरे में Hero की बादशाहत, इस कंपनी ने बेच डालीं ताबड़तोड़ Bikes, दीवाने हुए ग्राहक

Best Selling Bike and Scooter Brand: हीरो मोटोकॉर्प लंबे समय से देश की नंबर वन दो-पहिया वाहन विक्रेता कंपनी बनी हुई है. हालांकि अब यह खिताब हीरो खतरे में नजर आ रहा है. होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया (HMSI) सितंबर 2022 में रिटेल बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प से बस जरा पीछे है. बीते महीने जापानी वाहन निर्माता होंडा की सितंबर 2022 की बिक्री और मौजूदा मार्केट लीडर हीरो की बिक्री के बीच का अंतर लगभग 1,400 यूनिट था. 

जहां हीरो ने घरेलू बाजार में 507,690 यूनिट की बिक्री की, वहीं इसका निर्यात 12,290 यूनिट रहा है. इस तरह हीरो की कुल बिक्री 5,19,980 यूनिट्स रही है.
वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की घरेलू बाजार में बिक्री 488,924 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 29,635 यूनिट्स रही. इस तरह होंडा की कुल बिक्री सितंबर, 2022 में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 5,18,559 यूनिट्स पर पंहुच गई. हालांकि वाहन पोर्टल के अनुसार, हीरो मासिक घरेलू दोपहिया खुदरा बिक्री में अपने शीर्ष स्थान से पहले ही फिसल गया है. पोर्टल के अनुसार, होंडा ने सितंबर 2022 में 285,400 यूनिट्स और हीरो ने 251,939 यूनिट्स बेचीं.

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय दोपहिया वाहन सेक्टर में लीडर रही है. हालांकि पिछले कुछ महीनों के बिक्री डेटा दिखाते हैं होंडा लगातार हीरो मोटोकॉर्प के करीब आ रही है. हीरो और होंडा के बीच मई 2022 में रिटेल बिक्री का अंतर 1.70 लाख से ज्यादा था, जो जून में घटकर एक लाख और जुलाई में लगभग 53,356 यूनिट्स रह गया. यह इस साल अगस्त में और भी कम होकर 20,658 यूनिट रह गई है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news