Best selling sedan: सेडान सेगमेंट की कारों की बिक्री अचानक से काफी कम हो गई है. लेकिन इस सेगमेंट में अभी भी एक कार ऐसी है जो लगातार ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होती रही है.
Trending Photos
Maruti vs Hyundai vs Honda: भारत में सस्ती हैचबैक कारों की डिमांड पहले से शानदार रही है. हालांकि अब एसयूवी कारों के आने के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान सेडान कारों का हुआ है. सेडान सेगमेंट की कारों की बिक्री अचानक से काफी कम हो गई है. लेकिन इस सेगमेंट में अभी भी एक कार ऐसी है जो लगातार ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होती रही है. मारुति की एक कार ने वित्त वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान का खिताब अपने नाम कर लिया है.
मारुति डिज़ायर 1,20,948 यूनिट्स के साथ टॉप सेडान बनी हुई है, जो साल भर पहले की 1,08,564 यूनिट्स की बिक्री से 11 प्रतिशत अधिक है. डिजायर के पास इस सेगमेंट की बिक्री का 41 प्रतिशत हिस्सा है. डिजायर सेगमेंट की अकेली कार है, जिसने 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ आती है. मारुति डिजायर की कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai Aura की बिक्री
वित्त वर्ष 2023 में 49,832 यूनिट्स के साथ हुंडई ऑरा दूसरे स्थान पर है. इसने 48 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है. कई पावरट्रेन विकल्पों और सुविधाओं से भरपूर, आरामदायक केबिन के साथ यह सक्षम और अच्छी तरह से तैयार कॉम्पैक्ट सेडान ग्राहकों की निरंतर मांग को जारी रखे हुए है.
Honda Amaze की बिक्री
ऑरा से सिर्फ 1,393 यूनिट पीछे होंडा अमेज़ है, जिसकी 48,439 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसने 33 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की. Honda Amaze पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध थी, बाद में RDE मानदंडों के कारण डीजल इंजन बंद कर दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि अमेज़ की बिक्री का एक बड़ा प्रतिशत टीयर 2 और 3 शहरों से आता है.