Mahindra ने बजा दी Tata-MG की बैंड, रोके नहीं रुक रही इन दो कारों की बिक्री
Advertisement
trendingNow11607513

Mahindra ने बजा दी Tata-MG की बैंड, रोके नहीं रुक रही इन दो कारों की बिक्री

Car Sales: आज हम आपको बताने जा रहे हैं फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी (Mid Size SUV) के बारे में. इस सेगमेंट में महिंद्रा, टाटा और एमजी के बीच कड़ी टक्कर रहती है.

Mahindra ने बजा दी Tata-MG की बैंड, रोके नहीं रुक रही इन दो कारों की बिक्री

Best Selling Mid Size SUV: हर महीने कार बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों को कौन सी कारें पसंद आती हैं. अलग-अलग सेगमेंट की कारों की लिस्ट निकालकर हम आपके लिए कार खरीदने का फैसला आसान बनाने की कोशिश करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी के बारे में. इस सेगमेंट में महिंद्रा, टाटा और एमजी के बीच कड़ी टक्कर रहती है. फरवरी 2023 में 11,455 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ इस सेगमेंट में महिंद्रा नंबर वन रही है. 

रोके नहीं रुक रही इन दो कारों की बिक्री 
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग रही है. इसकी बीते महीने 6,950 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बेची गई सिर्फ 2,610 यूनिट्स के मुकाबले 166.28% की ग्रोथ है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा सालाना ग्रोथ दर्ज करने वाली कार रही है. सेगमेंट में इसकी 34.96% बाजार हिस्सेदारी रही है. 

दूसरे नंबर पर महिंद्रा की ही XUV700 रही, जिसकी बीते महीने 4,505 यूनिट्स बिकी हैं. इसने फरवरी 2022 में बेची गई 4,138 यूनिट्स के मुकाबले 8.87% की ग्रोथ दर्ज की है.

Tata और MG का ऐसा हाल
MG की हेक्टर ने नए अवतार में लॉन्च के साथ सेगमेंट में हिस्सेदारी वापस हासिल कर ली है. Hector और Hector Plus ने मिलकर पिछले महीने 2,558 यूनिट्स की बिक्री की. एक साल पहले बेची गई 2,102 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री में 21.69% की सालाना ग्रोथ हुई है. वहीं टाटा की हैरियर चौथे पायदान पर रही है. 2,054 हैरियर की बिक्री के साथ, टाटा ने 21.57% की गिरावट देखी है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news