Top-10 Best Selling Scooters: सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स की लिस्ट में होंडा एक्टिवा टॉप पर है. बीते नवंबर के महीने में होंडा एक्टिवा की 1.75 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही यह बिक्री के मामले में नंबर-1 स्कूटर बना रहा.
Trending Photos
Top-10 Scooters: सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स की लिस्ट में होंडा एक्टिवा टॉप पर है. बीते नवंबर के महीने में होंडा एक्टिवा की 1.75 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही यह बिक्री के मामले में नंबर-1 स्कूटर बना रहा. इसके बाद नंबर-2 पर सुजुकी एक्सेस रहा लेकिन इन दोनों के बिक्री आंकड़ों में बहुत ज्यादा गैप है. सुजुकी एक्सेस की कुल 48,113 यूनिट ही बिकी हैं. यानी, दोनों के बीच सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट का अंतर है. चलिए, आपको पहले देश में सबसे ज्यादा बिके 10 स्कूटर्स की लिस्ट दिखाते हैं और फिर सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा की कीमत और इंजन के बारे में बताएंगे.
सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स (नवंबर 2022)
-- होंडा एक्टिवा- 1,75,084 यूनिट बिकीं
-- सुजुकी एक्सेस- 48,113 यूनिट बिकीं
-- टीवीएस जुपिटर- 47,422 यूनिट बिकीं
-- हीरो प्लेजर- 19,739 यूनिट बिकीं
-- टीवीएस एनटॉर्क- 17,003 यूनिट बिकीं
-- होंडा डियो- 16,102 यूनिट बिकीं
-- हीरो डेस्टिनी- 15,411 यूनिट बिकीं
-- यामाहा रेजेडआर- 10,795 यूनिट बिकीं
-- टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक- 10,056 यूनिट बिकीं
-- यामाहा फसिनो- 9,801 यूनिट बिकीं
होंडा एक्टिवा की कीमत
होंडा एक्टिवा की कीमत 73086 रुपये से 76587 रुपये के बीच है. इसके Activa 6G STD की कीमत 73086 रुपये, Activa 6G DLX की कीमत 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI) की कीमत 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI) की कीमत 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI) की कीमत 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe की कीमत 76587 रुपये है.
होंडा एक्टिवा के इंजन ऑप्शन
होंडा एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, बीएस6 इंजन आता है, जो 7.79 पीएस पावर और 8.79 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. एक्टिवा 6जी में एसीजी स्टार्टर मोटर और इंजन किल स्विच फीचर आता है. वहीं, Activa 125 में 124 सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, बीएस6 इंजन आता है. यह 8.29 पीएस और 10.3 एनएम आउटपुट देता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं