Nexon, Creta सब फेल! इस अकेली SUV ने सबको रुला डाला, सबसे ज्यादा बिकी
Advertisement
trendingNow11645043

Nexon, Creta सब फेल! इस अकेली SUV ने सबको रुला डाला, सबसे ज्यादा बिकी

Car Sales March 2023: टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई के बीच सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने को लेकर जंग चल रही है. लेकिन फरवरी महीने की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी ने टाटा मोटर्स और हुंडई को पटखनी दे दी है.

Nexon, Creta सब फेल! इस अकेली SUV ने सबको रुला डाला, सबसे ज्यादा बिकी

Best Selling SUV: भारतीय कार मार्केट में एक्सयूवी (SUV) की तगड़ी डिमांड है. टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई के बीच सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने को लेकर जंग चल रही है. लेकिन फरवरी महीने की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी ने टाटा मोटर्स और हुंडई को पटखनी दे दी है. यहां हम आपके लिए मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्सयूवी कारों (Best Selling SUV) की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. Maruti Brezza ने सबको पछाड़ा
मार्च में जहां सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही है, वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)  ने अपने नाम किया है. मार्च 2023 में मारुति ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि इससे ठीक एक महीना पहले, यानी फरवरी 2023 में इसकी 15,787 यूनिट्स बिकी थीं. मारुति ब्रेजा की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.13 लाख रुपये तक जाती है. 

2. Tata Nexon 
लिस्ट में दूसरे पायदान पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी रही है. जिसकी मार्च 2023 में कुल 14,769 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि फरवरी में इसकी 14,518 यूनिट्स बिकी थीं. टाटा नेक्सॉन ओवरऑल कार बिक्री में पांचवें पायदान पर रही है. पिछले 6 महीनों में टाटा हर महीने औसतन 14,000 से 15,000 नेक्सन बेच रही है. 

3. Hyundai Creta
मार्च 2023 में हुंडई क्रेटा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. जिसकी 14,026 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि इससे ठीक एक महीना पहले, यानी फरवरी 2023 में इसकी 12,866 यूनिट्स बिकी थीं.  

4. Tata Punch
यह एक माइक्रो एसयूवी है, जो लिस्ट में चौथे पायदान पर रही है. इसकी मार्च 2023 में कुल 10,894 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि फरवरी में इसकी 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. टाटा नेक्सॉन ओवरऑल कार बिक्री में नौवें पायदान पर रही है.

5. Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने पहली बार देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. मार्च 2023 में इसकी 10,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है. 

मार्च में टॉप 10 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
टाटा पंच - 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news