Bike Jacket For Summers: गर्मी के मौसम में बाइक चलाना आसान नहीं होता है क्योंकि सूरज की धूप सीधे व्यक्ति पर आती है, जिससे गर्मी का असर ज्यादा होता है. देश के जिन हिस्सों में गर्मी ज्यादा होती है, उनमें तो और भी अधिक परेशानी होती होगी.
Trending Photos
Bike Cooling Jacket: गर्मी के मौसम में बाइक चलाना आसान नहीं होता है क्योंकि सूरज की धूप सीधे व्यक्ति पर आती है, जिससे गर्मी का असर ज्यादा होता है. देश के जिन हिस्सों में गर्मी ज्यादा होती है, उनमें तो और भी अधिक परेशानी होती होगी. लेकिन, कितनी भी गर्मी हो लोग अपने जरूरी काम को छोड़ नहीं सकते. ऐसे में लोगों को गर्मी में भी घर से बाहर जाना ही पड़ता है. जो लोग बाइक से सफर करते हैं, उनके लिए यह काफी मुश्किल होता है. लेकिन, जरा सोचिए कि आपको कोई ऐसी जैकेट मिल जाए, जो गर्मी का असर कम कर दे या आपको गर्मी का अहसास ही न होने दे आपकी बॉडी को ठंडा रखे, तो कैसा रहेगा? चलिए, आपको ऐसी ही जैकेट की जानकारी देते हैं. हमने इन्हें ई-कॉमर्स बेवसाइट पर देखा है.
Ice Vest - Personal Cooling Cold Vest
इसमें बॉडी के तापमान को प्रभावी ढंग से कम रखने के लिए 96 प्योर वॉटर आइस क्यूब होती हैं. इसे इनडोर और आउटडोर, दोनों जगहों पर पहना जा सकता है. इस जैकेट में तीन घंटे तक बॉडी को ठंडा रखने की क्षमता है. इसे नियोप्रीन और रिप-स्टॉप मटेरियल से तैयार किया गया है. जैकेट का वजन 3.5 पाउंड है. अगर इसकी आइस शीट को हटा दिया जाए, तो इसे मशीन में भी धोया जा सकता है. इस जैकेट की कीमत लगभग 6 हजार रुपये है. इसे हमने अमेजन पर देखा है.
Cool Vest Cooling Fan Jacket
इसके अलावा एक अन्य जैकेट भी हमे अमेजन पर दिखाई दी. इस जैकेट में पंखे लगे हैं. इन पंखो को जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकता है. इसके पंखे हवा को पीठ और कंधे तक पहुंचाते हैं. इससे पसीना आते ही तुरंत सूख जाता है. इससे गर्म दिनों में भी ठंडक का एहसास बना रहता है. यह जैकेट अमेजन पर करीब 5000 रुपये की है. गौरतलब है कि सिर्फ यही नहीं, अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर और भी कई अन्य जैकेट मौजूद हैं, जो बाइक चलाते समय आपको गर्मी से बचा सकती हैं, आप उन्हें भी विकल्प के तौर पर देख सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर