BMW Car: जर्मन ऑटो दिग्गज बीएमडब्ल्यू ने अब नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन लॉन्च की है. यह 57.90 लाख रुपये (पेट्रोल) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी.
Trending Photos
BMW 3 Series Gran Limousine: जर्मन ऑटो दिग्गज बीएमडब्ल्यू ने अब नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन लॉन्च की है. यह 57.90 लाख रुपये (पेट्रोल) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी. इसका डीजल वर्जन को 59.50 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. यह एक्स-शोरूम कीमते हैं. इसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. इसे दो वेरियंट- 330Li M Sport और 320Ld M Sport में लाया गया है.
पेट्रोल वर्जन में 2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन है, जो 258hp मैक्स पावर और 400Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.2 सेकंड में हासिल कर लेती है. डीजल वेरिएंट में भी 2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन होगा लेकिन पावर फिगर्स अलग होंगे. यह 190hp पावर जनरेट करेगा. टॉर्क आउटपुट पेट्रोल वर्जन के बराबर ही है. दोनों इंजन में आठ स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
कार में दो स्क्रीन हैं. पहली मीडिया और अन्य कंट्रोल्स के लिए 14.9 इंच की डिस्प्ले है और दूसरी 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. कार में वायरलेस चार्जिंग, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. बीएमडब्ल्यू की ओर से 'डिजिटल की प्लस' मानक रूप में दी जा रही है. इससे लाइंटिंग इफ्क्ट के साथ सिंक्रनाइज़ किए गए स्टाइलिश वेलकम नोट के साथ दरवाजे ऑटोमेटिकली अनलॉक करने में मदद मिलती है.
सुरक्षा के लिहाज से नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, ब्रेक-एनर्जी रिजनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, छह एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं