Car Rain Accessories: बारिश में कार चलाने में तो समस्या होती ही है, साथ ही गाड़ी गंदी हो जाने का चिंता भी रहती है. यहां हम आपको उन 5 कार एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो मानसून के मौसम में आपकी कार में होनी ही चाहिए.
Trending Photos
बारिश का मौसम यूं तो खुशनुमा होता है, लेकिन कार चालकों के लिए कई तरह की मुसीबत लेकर आता है. बारिश में कार चलाने में तो समस्या होती ही है, साथ ही गाड़ी गंदी हो जाने का चिंता भी रहती है. अगर आपकी कार में सही एक्सेसरीज ना हों, तो आप तेज बारिश में सही से देख भी नहीं पाएंगे और दुर्घटना का डर बना रहेगा. यहां हम आपको उन 5 कार एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो मानसून के मौसम में आपकी कार में होनी ही चाहिए.
1. विंडो वाइजर्स
बारिश के दौरान अगर आप जरा भी शीशा खोल लेंगे तो पानी अंदर आने का डर बना रहेगा. विंडो पूरी तरह बंद रखने से फॉग बन जाती है. इन दोनों समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप विंडो वाइजर्स लगवा सकते हैं. यह कीमत में ज्यादा महंगे भी नहीं होते और ऊपर से पानी विंडो में घुसने से रोकते हैं.
2. कार बॉडी कवर
बरसात के दिनों में अपनी कार को साफ और नया दिखाने के लिए कार का बॉडी कवर बेहद जरूरी है. इसके अलावा, ये आपकी गाड़ी को स्क्रैच से भी बचाती है. कार कवर का इस्तेमाल सिर्फ बारिश ही नहीं, सामान्य मौसम में भी करना चाहिए.
3. एंटी फॉग मेम्ब्रेन
इसे गाड़ियों के ORVMs पर लगाया जाता है. यह किसी स्टिकर के जैसा होता है. इसका फायदा यह होता है कि जितने हिस्से पर यह स्टिकर लगा होता है, वहीं पानी की बूंदे टिक नहीं पातीं. जिससे आपको पीछे आ रहे वाहनों को देखने में परेशानी नहीं होती.
4. मडगार्ड
एक मडगार्ड या मडफ्लैप सभी कार एक्सेसरीज़ में से सबसे जरूरी है. यह फ्लैट टुकड़ा होता है जो आमतौर पर रबर से बना होता है. मडगार्ड आपकी कार की बॉडी को टायरों से निकलने वाली गंदगी, पानी और कीचड़ से प्रोटेक्शन करता है (इसीलिए इसे टायर के पास रखा जाता है).
5. अंब्रेला
अपनी गाड़ी में छाता भी हमेशा रखें. आप पूरी सफर बिना भीगे गाड़ी में बैठकर आएंगे, लेकिन जैसे ही कार से उतरेंगे तो भीग सकते हैं. इसलिए कार में छाता रखकर चलें. इसे आप कार की डोर पॉकेट में रख सकते हैं.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर