Mahindra ने पैदा कर दिया अपना खौफ, इतनी कारें बेचीं कि Maruti से लेकर Hyundai तक हैरान
Advertisement
trendingNow11684335

Mahindra ने पैदा कर दिया अपना खौफ, इतनी कारें बेचीं कि Maruti से लेकर Hyundai तक हैरान

Car Retail Sales April 2023: हर बार की तरह मारुति सुजुकी पहले पायदान पर है और हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. हालांकि महिंद्रा ने भी अपनी बिक्री से सभी को चौंका दिया. 

Mahindra ने पैदा कर दिया अपना खौफ, इतनी कारें बेचीं कि Maruti से लेकर Hyundai तक हैरान

Mahindra Car Sales: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अप्रैल 2023 के लिए खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. जहां ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है, वहीं दोपहिया वाहनों और कारों (PV) की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल 2023 में पीवी की बिक्री अप्रैल 2023 में 2,82,674 यूनिट रही, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 2,86,539 यूनिट्स की तुलना में 1.35 प्रतिशत कम है. हर बार की तरह मारुति सुजुकी पहले पायदान पर है और हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. हालांकि महिंद्रा ने भी अपनी बिक्री से सभी को चौंका दिया. 

Mahindra ने चौंका दिया
दरअसल, अगर आप कार बेचने वाली कंपनियों की टॉप 8 लिस्ट पर नजर डालेंगे तो करीब चार कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने सालाना दर से गिरावट दर्ज की है. जबकि 4 कंपनियां ऐसी रहीं जिनकी सेल बढ़ी है. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा ग्रोथ महिंद्रा ने दर्ज की है. 

बात करें मारुति सुजुकी की तो इसकी खुदरा बिक्री पिछले महीने में 1,09,919 यूनिट रही, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 1,13,682 यूनिट्स से कम थी. इस तरह मारुति की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट हुई. नंबर 2 पर अप्रैल 2023 में 41,813 यूनिट्स के साथ हुंडई मोटर्स रही. अप्रैल 2022 में बेची गई 41,156 यूनिट्स के मुकाबले हुंडई ने 1.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. 

इसी तरह तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही है. टाटा ने की खुदरा बिक्री पिछले महीने में 41,374 यूनिट रही, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 36,815 यूनिट्स के मुकाबले 12.38 फीसदी ज्यादा है. जबकि लिस्ट में नंबर 4 पर रही महिंद्रा ने सबसे ज्यादा 23.20 फीसदी की उछाल दर्ज की है. कंपनी ने अप्रैल 2023 में 29,545 यूनिट्स की बिक्री में की. जबकि अप्रैल 2022 में 23,981 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 

6-7 Seater छोड़िए! ये हैं भारत की 8 सीटर कार, पहली वाली सिर्फ 13 लाख की
Mahindra Scorpio खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? यहां समझें पूरा गणित

Trending news