Cheapest 7 Seater Car: भारत में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह हर महीने और हर साल सबसे ज्यादा कारें बेचती है. ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडल आम तौर पर मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारें रहती हैं.
Trending Photos
Maruti Eeco: भारत में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह हर महीने और हर साल सबसे ज्यादा कारें बेचती है. ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडल आम तौर पर मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारें रहती हैं. लेकिन, बीते दिसंबर के महीने में ना ही ऑल्टो की अच्छी बिक्री हुई और ना ही वैगनआर की बिक्री अच्छी हुई. इनके मुकाबले मारुति सुजुकी इको की बिक्री भी ज्यादा रही, जो 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है.
मारुति ईको वैन की दिसंबर 2021 में 9,165 यूनिट बिकी थीं, जिसके मुकाबले सालाना आधार पर इसकी बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी और दिसंबर 2022 में 10,581 यूनिट पर पहुंच गई. महीना दर महीना आधार पर भी इसकी बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया है, नवंबर 2022 में इसकी 7,183 यूनिट बिकी थीं जबकि इसके मुकाबले दिसंबर 2022 में बिक्री 47 प्रतिशत बढ़ (10,581 यूनिट) गई.
ईको में1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी कीमत 5.10 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.13 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
बिक्री में ईको से पीछे रह गईं वैगनआर और ऑल्टो
बिक्री के मामले में वैगनआर और ऑल्टो, ईको से पीछे रह गईं. दिसंबर 2022 में मारुति ने वैगनआर की 10,181 यूनिट बेचीं जबकि कंपनी ने दिसंबर 2021 में 19,728 यूनिट बेची थीं. नवंबर 2022 में इसकी 14,720 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर भी इसकी बिक्री घटी है और महीना दर महीना आधार पर भी बिक्री में गिरावट आई है.
वहीं, मारुति ने दिसंबर 2022 में ऑल्टो की 8,648 यूनिट बेची हैं जबकि नवंबर 2022 में 15,663 यूनिट बेची थीं. बता दें वैगनआर की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.08 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है जबकि ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि, हाल ही में इनकी कीमतों में कुछ बदलाव हुए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं