Citroen C3 Plus: आ रहा इस सस्ती गाड़ी का 7 सीटर वर्जन, खतरे में Maruti-Kia की बादशाहत
Advertisement
trendingNow11347043

Citroen C3 Plus: आ रहा इस सस्ती गाड़ी का 7 सीटर वर्जन, खतरे में Maruti-Kia की बादशाहत

Citroen 7 seater SUV: Citroen ने भारत में अपनी शुरुआत C5 Aircross एसयूवी के साथ की थी. फिर कंपनी एक किफायती मॉडल Citroen C3 लेकर आई है, जो टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो सिट्रोएन भारत में 7 सीटर एसयूवी ला सकती है.

 

Citroen C3 Plus: आ रहा इस सस्ती गाड़ी का 7 सीटर वर्जन, खतरे में Maruti-Kia की बादशाहत

Citroen C3 Plus launch: फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने भारत में अपनी शुरुआत C5 Aircross एसयूवी के साथ की थी. इस गाड़ी को काफी फीचर लोडेड बनाया गया था. फिर कंपनी एक किफायती मॉडल Citroen C3 लेकर आई है, जो टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो सिट्रोएन भारत में 7 सीटर एसयूवी ला सकती है. इस गाड़ी को  Citroen C3 Plus नाम दिया जा सकता है. हाल ही में इस गाड़ी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस गाड़ी के आने से मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस की टेंशन बढ़ सकती है. 

टेस्टिंग के दौरान दिखी कार
Citroen C3 Plus को  पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हालांकि इस बार इंटीरियर की तस्वीर भी सामने आई है. यह आगे और पीछे से काफी हद तक Citroen C3 जैसी नजर आती है. हालांकि साइड से इसकी लंबाई बताती है कि यह एक 7 सीटर कार होगी. माना जा रहा है कि कीमत को कम रखने के लिए इसके व्हीलबेस को सी3 जितना ही रखा जा सकता है. 

ऐसे होंगे फीचर्स
इसमें लोगो, हेडलाइट्स और टेललाइट्स पहले जैसी ही होंगी, हालांकि नए मॉडल में एक रियर डिफॉगर मिल सकता है. व्हील का साइज 17 इंच हो सकता है. टेस्टिंग मॉडल में फिलहाल स्टील रिम लगे हुए थे, लेकिन गाड़ी के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं. इसकी लंबाई 4.2 मीटर तक हो सकता है. 

 

Citroen C3 Plus 7 सीटर में कंपनी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इंटीरियर काफी हद तक C3 के जैसा ही है. इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है. गाड़ी की लॉन्चिंग 2023 में की जा सकती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news