6-7 Seater कार छोड़ो, इन्हें देखो! ये हैं 8-सीटर कारें, पहली वाली की कीमत बस 13 लाख
Best 8-Seater Cars: भारत में बहुत सी 7-सीटर कारें मौजूद हैं, जिनकी लंबी सूची है. बड़े परिवारों के लिए 7-सीटर कारें अधिक उपयुक्त होती हैं. लेकिन, यदि आपको कार में 7 सीटें से भी कम लगती है, तो आपके लिए 8-सीटर कारों का भी ऑप्शन खुला है.
8-Seater Cars In India: भारत में बहुत सी 7-सीटर कारें मौजूद हैं, जिनकी लंबी सूची है. बड़े परिवारों के लिए 7-सीटर कारें अधिक उपयुक्त होती हैं. लेकिन, यदि आपको कार में 7 सीटें से भी कम लगती है, तो आपके लिए 8-सीटर कारों का भी ऑप्शन खुला है. बाजार में कई 8-सीटर कारें भी उपलब्ध हैं. चलिए, आपको तीन 8-सीटर कारों की जानकारी देते हैं, जिनमें पहली कार सिर्फ 13 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
1. Mahindra Marazzo
महिंद्रा माराजो एक मल्टी-पर्पज वाहन (MPV) है. हालांकि, इसकी बिक्री कुछ खास नहीं होती है, इसके खरीदार काफी कम हैं. इसकी कीमत 13.41 लाख रुपये से शुरू है. इसके बेस M2 वेरिएंट में 8 सीटें मिलती हैं. यह 1.5-लीटर डीजल इंजन (122PS/300Nm) के साथ आती है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें एक ही इंजन विकल्प है.
2. Toyota Innova Hycross
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भी एमपीवी है. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू है. यह 8-सीटर वेरिएंट में भी उपलब्ध है. यह देश की टॉप सेलिंग एमपीवी की सूची में शामिल है. यह 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है. फिलहाल, यह पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड, दो पावरट्रेन ऑप्शन में आती है.
3. Lexus LX
यह लिस्ट की सबसे महंगी कार है, इसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है. इसका इंजन काफी पावरफुल है. इसमें कई धांसू फीचर्स आते हैं, यह एक एसयूवी है, जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 5663cc का इंजन है, जो 362bhp/530Nm आउटपुट देता है. यह 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph रफ्तार हासिल कर लेती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|