Electric Scooters: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने देश में मचाई धूम, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
Advertisement
trendingNow11359271

Electric Scooters: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने देश में मचाई धूम, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Electric Two-Wheeler Sales: चौथे नंबर पर TVS रही, जिसने अपनी iQube रेंज के साथ 6,301 यूनिट्स की बिक्री की, जो 867.90% YoY और 46.88% MoM ग्रोथ को दर्शाता है. इसका मार्केट में 9.62% हिस्सा है. इस सूची में 5वें स्थान पर एथर एनर्जी रही.

Electric Scooters: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने देश में मचाई धूम, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Electric Two-Wheelers: ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का अनुमान है कि निकट भविष्य में भारत दुनिया के सबसे बड़े ईवी बाजारों में से एक बन जाएगा. इलेक्ट्रिक 2W और 3W वाहन भारत को यह खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि भारत पहले से ही दुनिया में मोटरसाइकिलों के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और अगर लोग ईवी पर शिफ्ट होते हैं, तो इससे भारत सबसे बड़े ईवी बाजारों में से एक बन सकता है. बीते कुछ समय में लोगों को रुझान ईवी की ओर बढ़ा है. दो-पहिया ईवी की बिक्री बढ़ी है. देश में हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा दो-पहिया ईवी बेचने वाली कंपनी बन गई है. अगस्त 2022 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 10,482 यूनिट बेची हैं. साल दर साल आधार पर इसकी बिक्री के वॉल्यूम में 5,302 यूनिट की ग्रोथ हुई है, जो 102.59% ग्रोथ को दर्शाता है. 

हीरो इलेक्ट्रिक ने वॉल्यूम में 1,528 यूनिट की वृद्धि के साथ 17.06 फीसदी की MoM ग्रोथ भी दर्ज की है. यह इस सेगमेंट का 20.77 फीसदी हिस्सा है. वहीं, अगस्त 2022 में दूसरे स्थान पर ओकिनावा रही है. ओकिनावा ने 8,558 यूनिट बेचीं हैं. साल दर साल आधार पर इसके बिक्री वॉल्यूम में 5,703 यूनिट की बढ़ोतरी हुई है, जो 199.75 फीसदी ग्रोथ को दर्शाता है. 

इसकी बिक्री में 5.6 प्रतिशत की MoM ग्रोथ हुई है. बाजार में ओकिनावा की 18.15% हिस्सेदारी है. तीसरे स्थान पर एम्पीयर है, जिसने अगस्त 2022 में 6,402 यूनिट बेचीं हैं. इसकी बिक्री में 703.26 प्रतिशत (सालाना) वृद्धि हुई है जबकि 1.20 प्रतिशत (MoM) वृद्धि हुई है. सेगमेंट में इसकी 12.68% हिस्सेदारी है. 

वहीं, चौथे नंबर पर TVS रही, जिसने अपनी iQube रेंज के साथ 6,301 यूनिट्स की बिक्री की, जो 867.90% YoY और 46.88% MoM ग्रोथ को दर्शाता है. इसका मार्केट में 9.62% हिस्सा है. इस सूची में 5वें स्थान पर एथर एनर्जी रही, जिसने 227.79% YoY और 309.93% MoM ग्रोथ दर्ज करते हुए 5,284 यूनिट्स की बिक्री की.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news