Electric Scooters: एक्टिवा से भी सस्ते और किफायती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 'कातिलाना' है डिजाइन
Advertisement
trendingNow11252622

Electric Scooters: एक्टिवा से भी सस्ते और किफायती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 'कातिलाना' है डिजाइन

Electric Scooters Under 70000 Rupees: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी तेजी आई है और अब तो बाजार में तमाम सस्ते तथा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी उपलब्ध हैं.

Electric Scooters: एक्टिवा से भी सस्ते और किफायती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 'कातिलाना' है डिजाइन

Electric Scooters Cheaper Then Honda Activa: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी तेजी आई है और अब तो बाजार में तमाम सस्ते तथा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए कई ऐसा ही सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको होंडा एक्टिवा (कीमत करीब 72 हजार से शुरू) से भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं. कीमत के अलावा इनका डिजाइन भी अच्छा है.

Avon E Scoot (कीमत- 45,000 रुपये)

Avon E Scoot की कीमत 45,000 रुपये है. यह एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत है. इसमें 215 वॉट बीएलडीसी मोटर और 48 v/20ah बैटरी दी जाती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगता है. कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी/फुल चार्ज की रेंज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड 24 किमी प्रति घंटा की है.

Bounce Infinity E1 (कीमत- 45,099 रुपये)

बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में आता है. इसके बिना बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 45,099 रुपये है. वहीं, बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये है. इसमें 2kWh 48V बैटरी दी जाती है. इसके साथ ही, तीन राइडिंग मोड्स- ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मोड मिलते हैं. पावर मोड में इसकी टॉप स्पीड 65kmph है. वहीं, Eco मोड में 85km/फुल चार्ज तक की रेंज मिलती है.

Hero Electric Flash (कीमत- 46,640 रुपये)

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की शुरुआती कीमत 46,640 रुपये है, जो 59,640 रुपये तक जाती है. यह दो वेरिएंट- एलएक्स वीआरएलए और फ्लैश एलएक्स में आता है. कंपनी दावा करती है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश 85 किमी/फुल चार्ज की रेंज दे सकता है औ इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX (कीमत- 67540 रुपये)

इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX भी है. हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX डुअल बैटरी पैक के साथ आता है. इसमें 600 वॉट की मोटर दी जाती है और इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 51.2 वोल्ट की 30AH की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है. इसकी दिल्ली में कीमत 67540 रुपये है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news