Electric Two Wheelers: छप्पर फाड़ बिके इस कंपनी के Electric स्कूटर्स, 404% बढ़ गई सेल, 2.75 लाख लोगों ने खरीदे
Advertisement
trendingNow11386637

Electric Two Wheelers: छप्पर फाड़ बिके इस कंपनी के Electric स्कूटर्स, 404% बढ़ गई सेल, 2.75 लाख लोगों ने खरीदे

Electric Bike and Scooter Sales: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड हर महीने बढ़ती जा रही है. पिछले 6 महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री का आंकड़ा 2.75 लाख यूनिट्स पार कर गया. यह पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 404 फीसदी ज्यादा है. 

Electric Two Wheelers: छप्पर फाड़ बिके इस कंपनी के Electric स्कूटर्स, 404% बढ़ गई सेल, 2.75 लाख लोगों ने खरीदे

Best Selling Electric Scooter Brand: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड हर महीने बढ़ती जा रही है. अगस्त 2022 में इनकी कुल मासिक खुदरा बिक्री 50,000-यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गई, जबकि सितंबर में यह बिक्री 2.53 फीसदी बढ़कर 51,784 यूनिट्स पहुंच गई. इतना ही नहीं, ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री का आंकड़ा 2.75 लाख यूनिट्स पार कर गया. दरअसल, FADA इंडिया रिसर्च एंड एकेडमी के चेयरमैन विंकेश गुलाटी ने बताया कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2022) के लिए कुल बिक्री 2,77,910 यूनिट रही है. यह पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 404 फीसदी ज्यादा है. 

नंबर-1 बनी यह कंपनी
ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) इस महीने की अवधि में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी रही है. कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2022 में 52,236 यूनिट्स की बिक्री की है, जो महीने के हिसाब से औसतन 8,706 यूनिट्स हैं. बता दें कि कंपनी हाई स्पीड और लो स्पीड, दोनों तरह के स्कूटर्स की बिक्री करती है. कंपनी के iPraise+ और Praise Pro हाई-स्पीड मॉडल डिमांड सबसे ज्यादा है. 

दूसरे पर Ola और तीसरे पर Hero Electric
पहली छमाही में दूसरे पायदान पर ओला इलेक्ट्रिक रही, जिसने कुल 44,801 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी के पास Ola S1 Pro स्कूटर था, जिसके बाद कंपनी हाल ही में OLA S1 स्कूटर भी लेकर आई है. लिस्ट में तीसरे पायदान पर हीरो इलेक्ट्रिक रही है, जिसकी पहली छमाही में कुल बिक्री 43,388 यूनिट्स रही, जो ओला से सिर्फ 913 यूनिट्स कम है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news