Tesla Cars: भारत के लिए सस्ती टेस्ला कार बनाएंगे एलन मस्क! फिलहाल सरकार के साथ चल रही खींचतान
Advertisement
trendingNow11442873

Tesla Cars: भारत के लिए सस्ती टेस्ला कार बनाएंगे एलन मस्क! फिलहाल सरकार के साथ चल रही खींचतान

Electric Cars: इंडोनेशिया में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में एलोन मस्क ने कहा कि टेस्ला भारत में कम लागत वाली कार बनाने पर विचार कर रही है.

Tesla Cars: भारत के लिए सस्ती टेस्ला कार बनाएंगे एलन मस्क! फिलहाल सरकार के साथ चल रही खींचतान

Tesla Electric Cars: इंडोनेशिया में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में एलोन मस्क ने कहा कि टेस्ला भारत में कम लागत वाली कार बनाने पर विचार कर रही है. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि वह भारत और इंडोनेशिया जैसे विकासशील बाजारों के लिए एक किफायती टेस्ला मॉडल बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. G-20 शिखर सम्मेलन में बोलते हुए Elon Musk ने कहा, "हमें लगता है कि अधिक किफायती वाहन बनाना बहुत मायने रखता है और हमें इस बारे में कुछ करना चाहिए." 

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस साल की शुरुआत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स छूट के लिए एलन मस्क के अनुरोध को खारिज कर दिया था. एलन मस्क काफी समय से टेस्ला की कारों भारत में लाना चाहते हैं लेकिन सरकार के साथ उनका तालमेल सही नहीं बैठ पा रहा है. भारत सरकार उन्हें टैक्स में छूट देने के मूड में नहीं है.

टेस्ला ने अभी तक भारत में स्थानीय विनिर्माण के लिए कोई योजना पेश नहीं की है. कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश करना तो चाहती है लेकिन साथ ही शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहनों को आयात करके बेचना चाहती है, जिसके लिए वह आयात कर को कम कराने की मांग कर रही है. दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि टेस्ला को भारत में ही उत्पादन करना चाहिए.

इन दिनों एलन मस्क ट्विटर को खरीदने और ट्विटर के बारे में लिए जाने वाले उनके निर्णयों को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह खुद ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपने निर्णयों की जानकारी वहां साझा कर रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news