Jeep Compass: वो कार जिसमें बैठी थीं पूर्व MP मानवेंद्र की पत्नी, लिया मौत का 'टर्न'! जानें सेफ्टी फीचर
Advertisement
trendingNow12088795

Jeep Compass: वो कार जिसमें बैठी थीं पूर्व MP मानवेंद्र की पत्नी, लिया मौत का 'टर्न'! जानें सेफ्टी फीचर

Former MP Manvendra Singh Accident: मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जीप कंपास से सफर कर रहे थे, जो काफी रगेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है. एसयूवी में लगभग 70% हॉट-स्टैम्प्ड स्टील से बना स्ट्रॉन्ग यूनिबॉडी स्ट्रक्चर है.

Jeep Compass: वो कार जिसमें बैठी थीं पूर्व MP मानवेंद्र की पत्नी, लिया मौत का 'टर्न'! जानें सेफ्टी फीचर

Former MP Manvendra Singh Wife Death: मंगलवार शाम 4 बजकर 21 मिनट पर दिल्ली से जयपुर जाते समय पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीटेंड हुई. हादसा मुंबई-एक्सप्रेसवे पर हुआ. कार में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी (चित्रा सिंह), बेटे (हमीर) और ड्राइवर (नरेंद्र) थे. मानवेंद्र सिंह की पत्नी की मौत हो गई जबकि सिंह, उनके बेटे और ड्राइवर इलाज के लिए गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब एक्सीटेंड हुआ तब कार की स्पीड करीब 160kmph से ज्यादा रही होगी, अगर ऐसा है तो यह ओवरस्पीडिंग है. भारत में एक्सप्रेसवे पर टॉप स्पीड लिमिट 120kmph होती है. ओवरस्पीडिंग में कार के सेफ्टी फीचर्स भी आपकी जान बचाने में फेल हो सकते हैं. मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जीप कंपास से सफर कर रहे थे, जो काफी रगेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है. 

एसयूवी में लगभग 70% हॉट-स्टैम्प्ड स्टील से बना स्ट्रॉन्ग यूनिबॉडी स्ट्रक्चर है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिस स्टार्ट असिस्ट, सेलेक्ट स्पीड कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड और रेन ब्रेक सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इतना ही नहीं, इसमें इलेक्ट्रॉनिक रोल-ओवर मिटिगेशन भी आता है, जो इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के एक्सटेंशन के जैसा है. इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन (ERM) संभावित जोखिम स्थितियों का अनुमान लगाने के लिए सेंसर का इस्तेमाल करता है. अगर चीजें खराब हो सकती हैं, तो ERM तुरंत एक्शन में आकर कंट्रोल बनाए रखने और रोल ओवर से बचने में मदद करता है.

कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पार्कसेंस रियर पार्क असिस्ट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. जीप कंपास की प्राइस रेंज 20.49 लाख रुपये से 32.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह पांच ट्रिम- स्पोर्ट, लॉन्गीट्यूड (ओ), लिमिटेड (ओ), मॉडल एस और नाइट एगल में आती है. इसका स्पेशल 'ब्लैक शार्क' एडिशन भी आता है. हालांकि, यह जानकारी नहीं है कि मानवेंद्र सिंह के पास कौनसा वेरिएंट था.

Trending news