Subcompact SUV खरीदनी है? बस थोड़ा इंतजर करो, आने वाले हैं ये 4 नए मॉडल
Advertisement
trendingNow12020437

Subcompact SUV खरीदनी है? बस थोड़ा इंतजर करो, आने वाले हैं ये 4 नए मॉडल

Upcoming SUV: एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) बाजार बहुत विस्तार कर रहा है. एसयूवी की डिमांड में तेजी आई है. खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी बहुत बिक रही हैं.

Kia Sonet

Upcoming Subcompact SUV: एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) बाजार बहुत विस्तार कर रहा है. एसयूवी की डिमांड में तेजी आई है. खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी बहुत बिक रही हैं. बीते कुछ सालों में सब-4 मीटर एसयूवी बहुत लोकप्रिय हुई हैं. ऐसे में अगर आप भी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार कीजिए. चार नए मॉडल बाजार में आने वाले हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

TATA PUNCH EV

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में पंच ईवी पेश करने के लिए तैयार है. कीमत के मामले में यह Citroen eC3 को टक्कर देगी. इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के दो ट्रिम्स- मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जैसा कि Nexon EV लाइनअप में देखा गया है. मीडियम रेंज ट्रिम लगभग 200 किमी और लॉन्ग रेंज ट्रिम करीब 300 किमी की अनुमानित रेंज दे सकता है.

KIA SONET FACELIFT

अपडेटेड किआ सोनेट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी कीमतों का ऐलान और डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लाइनअप में तीन ट्रिम्स- एचटी-लाइन, जीटी-लाइन और एक्स-लाइन हैं. इसमें लेवल 1 एडीएएस दिया गया है. इसके अलावा, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 4-वे पावर ड्राइवर सीट भी है.

TOYOTA TAISOR

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 2024 की शुरुआत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर नाम दिया जा सकता है. मॉडल में फ्रेश फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और अपडेटेड बंपर होने की उम्मीद है. टैसर में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो क्रमशः 113Nm/90bhp और 147Nm/100bhp देते हैं.

MAHINDRA XUV300 FACELIFT

महिंद्रा एंड महिंद्रा फरवरी 2024 में अपडेटेड XUV300 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर सकती है.  इंजन सेटअप को बरकरार रखते हुए मॉडल में मौजूदा 6-स्पीड एएमटी यूनिट की जगह नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है. इसमें क्लास-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और ADAS भी दी जा सकती है.

Trending news