Gautam Adani's New Land Rover Range Rover: सोचकर देखिए कि 4 करोड़ रुपये में क्या कोई व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी नहीं जी सकता? बहुत हद तक ऐसा संभव है. लेकिन, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग इतने रुपये की तो सिर्फ कार ही खरीद लेते हैं. गौतम अडानी, देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में 4 करोड़ रुपये की नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (लॉन्ग व्हीलबेस, 3.0 डीजल, 7-सीटर वर्जन) खरीदी है. यह भारत में उपलब्ध रेंज रोवर के मिड-रेंज वेरिएंट में से एक है. लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी का 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स सिलेंडर डीजल इंजन 346 बीएचपी मैक्स पावर और 700एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अन्य वेरिएंट की तरह ही इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलता है. रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में 3.0 डीजल इंजन के अलावा अन्य इंजन ऑप्शन भी आते हैं. इनमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 4.4-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. पहला वाला इंजन 394bhp पावर और 500Nm टार्क जनरेट करता है जबकि बाद वाला इंजन 523bhp पावर और 700Nm टार्क जनरेट करता है.


कार में 24-वे हीटेड एंड कूल्ड, मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स मिलती हैं, इसमें पावर रीक्लाइन हीटेड एंड वेंटिलेटेड रियर सीट्स और हीटेड थर्ड रो सीट्स भी मिलती है. कार के साथ ऑल व्हील स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और टॉर्क वेक्टरिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव डिफरेंशियल जैसे तमाम फीचर्स हैं. इसके फीचर्स की लिस्ट बहुत लंबी है. खैर, Gautam Adani के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Rolls Royce Ghost, BMW 7 Series, Ferrari California और Audi Q7 जैसे कई अन्य महंगी-महंगी कारें भी हैं.


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च