इस Indian बाइक कंपनी पर टूट पड़े ग्राहक, बहुत कर रहे पसंद; खूब हो रही बिक्री
Advertisement
trendingNow11637381

इस Indian बाइक कंपनी पर टूट पड़े ग्राहक, बहुत कर रहे पसंद; खूब हो रही बिक्री

Hero MotoCorp: मार्च 2023 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 5,19,342 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 2022 के इसी महीने (मार्च 2022) की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है. मार्च 2022 में हीरो ने दोपहिया वाहनों की 4,50,154 यूनिट्स बेची थीं.

इस Indian बाइक कंपनी पर टूट पड़े ग्राहक, बहुत कर रहे पसंद; खूब हो रही बिक्री

Hero Bike-Scooters: मार्च 2023 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 5,19,342 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 2022 के इसी महीने (मार्च 2022) की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है. मार्च 2022 में हीरो ने दोपहिया वाहनों की 4,50,154 यूनिट्स बेची थीं. सकारात्मक मांग के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5.3 मिलियन यूनिट (53 लाख) की बिक्री को पार कर अपनी लीडिंग पोजिशन को और स्ट्रॉन्ग किया है. कंपनी ने FY23 में 53,28,546 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले वित्त वर्ष (FY22) की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि है. तब कंपनी ने 49,44,150 यूनिट्स की बिक्री की थी.

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक- हीरो स्प्लेंडर
गौरतलब है कि हीरो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट उसकी स्प्लेंडर बाइक है. जब भी कम दाम और अच्छे माइलेज वाली बाइक की बात होती है लोगों की जुबां पर हीरो स्प्लेंडर का नाम आता ही आता है. स्प्लेंडर नेम प्लेट से दो बाइक बेची जाती हैं, इसके 100 सीसी वाले मॉडल को स्प्लेंडर प्लस कहते हैं जबकि 125 सीसी वाले मॉडल को सुपर स्प्लेंडर कहते हैं. हीरो ने स्प्लेंडर काएक्सटेक वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जो ज्यादा फीचर्स के साथ आता है, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है. चलिए, इसकी कीमतें बताते हैं. 

हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमतें (एक्स-शोरूम)
-- हीरो स्प्लेंडर प्लस (सेल्फ अलॉय व्हील वेरिएंट)- 72,076 रुपये
-- स्प्लेंडर प्लस (सेल्फ अलॉय व्हील i3S वेरिएंट)- 73,396 रुपये
-- स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट)- 73,396 रुपये
-- स्प्लेंडर प्लस (मैट शिल्ड गोल्ड वेरिएंट)- 74,396 रुपये
-- हीरो स्प्लेंडर प्लस (एक्सटेक वेरिएंट)- 76,346 रुपये

हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमतें (एक्स-शोरूम)
-- हीरो सुपर स्प्लेंडर (न्यू ड्रम वेरिएंट)- 79,118 रुपये
-- हीरो सुपर स्प्लेंडर (न्यू डिस्क वेरिएंट)- 79,348 रुपये
-- हीरो सुपर स्प्लेंडर (कैनवास ब्लैड एडिशन ड्रम वेरिएंट)- 83,018 रुपये
-- हीरो सुपर स्प्लेंडर (कैनवास ब्लैक ए़डिशन डिस्क वेरिएंट)- 83,248 रुपये
-- हीरो सुपर स्प्लेंडर (एक्सटेक ड्रम वेरिएंट)- 83,638 रुपये
-- हीरो सुपर स्प्लेंडर (एक्सटेक डिस्क वेरिएंट)- 87,268 रुपये

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news