मार्च में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी सबकी चहेती Hero, मुकाबले की कंपनियों के छूटेंगे पसीने
Advertisement
trendingNow11061553

मार्च में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी सबकी चहेती Hero, मुकाबले की कंपनियों के छूटेंगे पसीने

Hero MotoCorp मार्च 2022 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जिसे लेकर अभी से मार्केट में बाकी कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है. इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये होगी.

इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने एक बड़ा फैसला लिया है और मुकाबले में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को बढ़ता देख अब कंपनी मार्च 2022 में अपना पहला बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इस खबर की पुष्टि कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही कर दी थी. स्प्लैंडर जैसी धाकड़ बाइक बनाने वाली इस कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है और ये काम अब अपने अंतिम पड़ाव पर भी पहुंच चुका है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का उत्पादन दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश स्थित चित्तूर प्लांट में किया जा सकता है.

  1. मार्च में आएगा पहला Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर
  2. 1 लाख रुपये है इसकी अनुमानित कीमत
  3. मुकाबले में कंपनियों की बढ़ने वाली है टेंशन

इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखाई

पिछले साल कंपनी ने पहली बार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखाई थी, इसके अलावा अप्रैल 2021 में हीरो ने अपने ई-स्कूटर के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य कई फीचर्स देने के लिए ताइवान की टैक कंपनी गोगोरो से हाथ मिलाया है. पहले हीरो ई-स्कूटर के साथ सिंगल-साइड स्विंगआर्म, फुल-एलईडी लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग, लंबी रेंज और बैटरी अलग करने की व्यवस्था दी जाएगी.

बहुत तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा

लॉन्च के बाद भारत में वैसे तो इसे बहुत तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन सबसे अहम मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, ओला एस1 और एस1 प्रो, एथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब और ऐसे ही कई सारी कंपनियों और स्टार्टअप के स्कूटर्स से होगा. मुकाबले के हिसाब से इस ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.

ये भी पढ़ें : 1 चार्ज में 120 KM चलेगी शानदार स्टाइल की ये क्रूजर मोटरसाइकिल, लुक ऐसा कि दीवाना बना दे

पिछले साल कुल 2.89 लाख टू-व्हीलर्स का निर्यात

हीरो मोटोकॉर्प भारत ही नहीं विदेशों में भी बहुत की जाने लगी हैं जिनमें एशिया, अफ्रीका, साउथ और सेंट्रल अमेरिका के साथ कैरेबियन रीजन शामिल हैं. कंपनी ने पिछले साल टू-व्हीलर निर्यात करने के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और साल 2021 में कंपनी का निर्यात 71 प्रतिशत बढ़ गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल कुल 2.89 लाख टू-व्हीलर्स का निर्यात किया है जो काफी बड़ा आंकड़ा है, 2020 में निर्यात की ये संख्या 1.69 लाख पर सिमट गई थी. हीरो मोटोकॉर्प निर्यात का ये मुकाम हासिल करने का जश्न मना रही है, वहीं ये आंकड़ा कंपनी के लिए कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.

Trending news