Hero Splendor+ और Hero Super Splendor में क्या है अंतर? खरीदने से पहले दूर करें कंफ्यूजन
Advertisement

Hero Splendor+ और Hero Super Splendor में क्या है अंतर? खरीदने से पहले दूर करें कंफ्यूजन

Splendor+ Vs Super Splendor: Splendor+ की कीमत करीब 70 हजार रुपये से लगभग 73 हजार रुपये तक जाती है. वहीं, Super Splendor की कीमत लगभग 77 हजार रुपये से करीब 81 हजार रुपये तक जाती है.

Hero Splendor+ और Hero Super Splendor में क्या है अंतर? खरीदने से पहले दूर करें कंफ्यूजन

Hero Splendor+ Vs Hero Super Splendor: अगर आप हीरो स्पलेंडर प्लस और हीरो सुपर स्पलेंडर को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर दोनों में से कौन सी बाइक खरीदी जाए, तो आज आपका यह कंफ्यूजन दूर होने वाला है. हम आपको इन दोनों बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप खुद समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन सी बाइक खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा. शुरुआत Hero Splendor+ के स्पेसिफिकेशन्स से करते हैं. Splendor+ में 97.2 cc सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन मिलता है, जो 5.9kW@8000rpm मैक्सिमम पावर और 8.05nm@6000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

Hero Splendor+ में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, वेट मल्टी प्लेट क्लच और 4 स्पीड गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर आते हैं. बाइक में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसमें आगे 80/100-18 M/C 47P (ट्यूबलेस) टायर और पीछे 80/100-18 M/C 54P (ट्यूबलेस) टायर आता है.

Hero Super Splendor के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 124.7 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन मिलता है. यानी, इसका इंजन Splendor+ से बड़ा है. यह इंजन 8kW@7500rpm मैक्सिमम पावर और 10.6nm@6000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और वेट मल्टी प्लेट क्लच ऑफर किया जाता है. हालांकि, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

Super Splendor के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर आता है. इसमें वेरिएंट के आधार पर 240 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक, 130 मिमी के फ्रंट ड्रम ब्रेक और 130 मिमी के रियर ड्रम ब्रेक ऑफर किए जाते हैं. बाइक में आगे 80/100-18 (ट्यूबलेस) टायर और पीछे 90/90-18 (ट्यूबलेस) टायर आता है. 

Splendor+ और Super Splendor की कीमत

Splendor+ की कीमत करीब 70 हजार रुपये से लगभग 73 हजार रुपये तक जाती है. वहीं, Super Splendor की कीमत लगभग 77 हजार रुपये से करीब 81 हजार रुपये तक जाती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news