High-Mileage SUVs: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली 6 पॉपुलर SUV, 1 लीटर पेट्रोल में 28KM तक चलेंगी!
Advertisement

High-Mileage SUVs: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली 6 पॉपुलर SUV, 1 लीटर पेट्रोल में 28KM तक चलेंगी!

High Mileage SUVs: बाजार में कई अच्छा माइलेज ऑफर करने वाली एसयूवी मौजूद हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ पॉपुलर एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं. इनमें से दो एसयूवी तो ऐसी हैं, जो 28 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे सकती हैं.

High-Mileage SUVs: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली 6 पॉपुलर SUV, 1 लीटर पेट्रोल में 28KM तक चलेंगी!

High Mileage Popular SUVs In India: मौजूदा समय में ज्यादातर लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं लेकिन बहुत से लोगों के मन में एसयूवी खरीदने के साथ-साथ माइलेज को लेकर संशय बना रहता है कि अगर एसयूवी खरीदेंगे तो कार चलाने का खर्चा बढ़ जाएगा क्योंकि एसयूवी कम माइलेज देती हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. बाजार में कई अच्छा माइलेज ऑफर करने वाली एसयूवी भी मौजूद हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ पॉपुलर एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं. इनमें से दो एसयूवी तो ऐसी हैं, जो 28 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे सकती हैं.

सबसे ज्यादा माइलेज वाली पॉपुलर एसयूवी

-- Maruti Suzuki Grand Vitara (माइलेज- 27.97KMPL)
-- Toyota Urban Cruiser Hyryder (माइलेज- 27.97KMPL)
-- Kia Sonet (माइलेज- 24.2KMPL)
-- Hyundai Venue (माइलेज- 23.4KMPL)
-- Tata Nexon (माइलेज- 21.5KMPL)
-- Maruti Brezza (माइलेज- 20.15KMPL)

गौरतलब है कि इनमें से Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder, देश की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली SUVs हैं. दोनों मॉडल में 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है. दोनों के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, लगभग सबकुछ एक जैसा है. हालांकि, डिजाइन में अंतर देखने को मिलता है. इनके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन (1.5L एटकिन्सन साइकिल पावरट्रेन) से 27.97KMPL तक का माइलेज मिल सकता है. 

इन दोनों (Grand Vitara और Hyryder) में ही डीजल इंजन ऑफर नहीं किया गया है. वहीं, बाकी Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon में डीजल इंजन की भी पेशकश (पेट्रोल के अलावा) की गई है. Maruti Brezza में डीजल इंजन नहीं मिलता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news