Scooter खरीदना है? इन 5 में से कोई भी आंख बंद करके खरीद लो!
Advertisement
trendingNow11836944

Scooter खरीदना है? इन 5 में से कोई भी आंख बंद करके खरीद लो!

Top Selling Scooter: अगर आपको यह पता हो कि देश में किन स्कूटर्स को सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है तो इससे आपको अपने लिए स्कूटर चुनने में मदद मिल सकती है. 

Top Selling Scooter In India

Best Selling Scooter In India: अगर आप स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि कौनसा स्कूटर खरीदा जाए तो यह लेख आपकी थोड़ी सी मदद जरूर कर सकता है. इसमें हम आपको उन 5 स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो देश में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. चलिए, जानते हैं कि जुलाई 2023 के टॉप-5 सेलिंग स्कूटर कौनसे हैं.

1. Honda Activa

होंडा एक्टिवा ने भारत में स्कूटर सेगमेंट में बादशाहत कायम रखी हुई है. जापानी ब्रांड ने इस साल जुलाई में एक्टिवा की 1,35,327 यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल (2022) जुलाई की तुलना में 37% कम है. एक्टिवा 110cc के साथ-साथ 125cc वर्जन में भी आता है.

2. TVS Jupiter

टीवीएस जुपिटर दूसरे नंबर पररहा, जुलाई 2023 में इसकी 66,439 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल की इसी अवधि (जुलाई 2022) के दौरान जुपिटर की 62,094 यूनिट बिकी थीं. बिक्री में सालाना आधार पर 7% की वृद्धि दर्ज की गई. जुपिटर भी 110cc और 125cc वर्जन में उपलब्ध है.

3. Suzuki Access

सुजुकी ने जुलाई (2023) में एक्सेस की 51,678 यूनिट बेची हैं, जिससे वॉल्यूम में सालाना 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जुलाई 2022 में जापानी ब्रांड ने देश में एक्सेस की 41,440 यूनिट बेची थीं.

4. TVS Ntorq

जुलाई 2023 में 25,839 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Ntorq ने चौथा स्थान हासिल किया है. स्पोर्टी लुक वाले इस स्कूटर की पिछले साल जुलाई में 24,367 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर 6% की वृद्धि हुई.

5. Honda Dio

होंडा डियो की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 43.65% की गिरावट दर्ज की है. जुलाई 2023 में इसकी 20,414 यूनिट बिकी हैं और यह पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा.

Trending news