Honda Amaze (Diesel): होंडा अमेज डीजल को बंद कर दिया गया है. यह सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की डीजल इंजन वाली आखिरी कारों में से एक थी. अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानदंडों से पहले होंडा कार्स इंडिया ने चुपचाप अमेज के डीजल वर्जन को बंद कर दिया है.
Trending Photos
Honda Amaze Diesel Car: होंडा अमेज डीजल को बंद कर दिया गया है. यह सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की डीजल इंजन वाली आखिरी कारों में से एक थी. अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानदंडों से पहले होंडा कार्स इंडिया ने चुपचाप अमेज के डीजल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, इस बारे में होंडा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बीते काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि होंडा अपने डीजल इंजन की पेशकश को बंद कर सकता है. अब होंडा कार इंडिया की वेबसाइट से अमेज के डीजल वेरिएंट की जानकारी और कीमतों को हटा दिया गया है. यानी, बात स्पष्ट है कि अब अमेज का डीजल वेरिएंट नहीं बेचा जा रहा है.
हालांकि, अमेज अब पेट्रोल इंजन के साथ अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देना जारी रखेगी, यह तीन भी अब डीजल इंजन में नहीं आती है. लेकिन, हुंडई अमेज डीजल के बंद होने से मारुति, हुंडई और टाटा को थोड़ा फायदा पहुंच सकता है क्योंकि अब अमेज सिर्फ एक इंजन ऑप्शन (पेट्रोल) में उपलब्ध रहेगी जबकि डिजायर, ऑरा और टिगोर पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी फ्यूल भी ऑफर करती है.
गौरतलब है कि होंडा ने भारतीय बाजार में पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई है और डीजल इंजन को हटाना, उसी का हिस्सा है. सिर्फ अमेज डीजल ही बंद नहीं हुई बल्कि होंडा कार इंडिया जल्द ही भारत में अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में और भी बदलाव करेगी. Honda Jazz, WR-V और चौथी पीढ़ी की City को भी मार्च 2023 तक बंद कर दिया जाएगा. पांचवीं पीढ़ी के सिटी डीजल को भी बंद कर दिया जाएगा.
इसके बाद होंडा के पास केवल अमेज पेट्रोल, सिटी पेट्रोल और सिटी हाइब्रिड वर्जन ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को टीज किया है, जो मई तक आ सकती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं