Honda Cars: होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में सितंबर 2023 के दौरान कुल 9,861 कारें बेची हैं, जो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
Trending Photos
Honda Car Sales: होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में सितंबर 2023 के दौरान कुल 9,861 कारें बेची हैं, जो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. कंपनी ने सितंबर 2022 में घरेलू बाजार में 8,714 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसकी बिक्री में आए इस बड़े उछाल का कारण नई लॉन्च हुई होंडा एलिवेट है. इसे बाजार में खरीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. एलिवेट सहित भारतीय बाजार में होंडो अब कुल तीन कारें बेचती है, जिनमें सिटी और अमेज भी शामिल हैं. ऐसे में सितंबर 2023 में एलिवेट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही क्योंकि इसकी कुल 5,685 यूनिट्स बिकी हैं. इसके अलावा, बाकी बिक्री सिटी और अमेज की हुई है.
होंडा एलिवेट के बारे में
इसकी कीमत 11 लाख से 16 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. नई एलिवेट बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती मिड साइज एसयूवी में से एक है. इसमें कंपनी ने वही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो सिटी सेडान (Honda City) में आता है. यह 119 बीएचपी और 145 एनएम जनरेट करता है.
इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी का दावा है कि एलिवेट मैनुअल वेरिएंट 15.31 kmpl माइलेज और ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.92 kmpl माइलेज दे सकता है. यह होंडा एलिवेट का ARAI सर्टिफाइड माइलेज है. इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक है.
फीचर्स
इस एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.