1993 में बम ब्लास्ट किया, फिर 31 साल तक सबको देता रहा चमका, श्रीनगर से पकड़ा गया हिजबुल का आतंकी
Advertisement
trendingNow12520890

1993 में बम ब्लास्ट किया, फिर 31 साल तक सबको देता रहा चमका, श्रीनगर से पकड़ा गया हिजबुल का आतंकी

Terrorist Caught After 31 Years: यूपी पुलिस और एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड की टीम ने J&K के श्रीनगर से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नजीर अहमद वानी को पकड़ा है. वह 1993 में देवबंद में हुए बम धमाकों के बाद से फरार था.

1993 में बम ब्लास्ट किया, फिर 31 साल तक सबको देता रहा चमका, श्रीनगर से पकड़ा गया हिजबुल का आतंकी

Uttar Pradesh News: सहारनपुर जिले के देवबंद में अगस्त, 1993 में हुए बम धमाकों के मुख्य आरोपी नजीर अहमद वानी को 31 वर्ष बाद एटीएस और पुलिस की टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) और देवबंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देवबंद में हुए बम धमाकों के आरोपी को जम्मू कश्मीर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उसकी तलाश में एटीएस और पुलिस के दल लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि वह पिछले 31 वर्ष से सबको चकमा देकर अपना नाम और वेशभूषा बदलकर इधर-उधर रह रहा था.

1994 में जमानत मिलते ही हो गया था फरार

जैन ने बताया कि वर्ष 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने के बाद पूरे देश में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे और उस दौरान देवबंद में भी कई स्थानों पर साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के दौरान अगस्त 1993 में शहर में पुलिसकर्मियों पर बमों से हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि उस समय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन 1994 में उसे न्यायालय ने जमानत दे दी थी.

जैन के अनुसार जमानत पर बाहर आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपी नजीर बम धमाकों के बाद से श्रीनगर में रह रहा था और श्रीनगर में उसकी गतिविधियों की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन का यह कथित आतंकी बम धमाके से पहले देवबंद में रह रहा था, लेकिन जेल से जमानत मिलने के बाद वह यहां से फरार हो गया था. उस बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गये थे.

यह भी पढ़ें: कहां भाग रहे हो... भारतीय कोस्ट गार्ड ने बीच समुद्र में पाकिस्तानी जहाज को दौड़ाया, कैद से 7 मछुआरों को बचाया

25 हजार रुपये का है इनामी

जैन ने बताया कि वह पिछले 31 वर्ष से न्यायालय में तारीख पर नही आ रहा था, जिसके बाद न्यायालय द्वारा 20 मई 2024 को उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था. अधिकारी ने कहा कि एटीएस देवबंद और थाना देवबंद पुलिस ने आरोपी को कश्मीर में गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. सहारनपुर पुलिस ने आतंकी वानी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य बताया जाता है. (भाषा)

Trending news