Honda Two-Wheelers: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जनवरी 2023 के अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर 2022 महीने के मुकाबले जनवरी 2023 में 18.4 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की है.
Trending Photos
Honda Scooter & Bike Sales: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जनवरी 2023 के अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर 2022 महीने के मुकाबले जनवरी 2023 में 18.4 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की है. यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 18.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, सालाना आधार पर बिक्री में गिरावाट रही है.
सालाना आधार पर बिक्री घटी
इस जापानी वाहन निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी HMSI ने पिछले महीने (जनवरी 2023) में 2,96,363 दोपहिया वाहनों (Scooter & Bike) की बिक्री की है, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट है. इसने घरेलू बाजार में 2,78,143 यूनिट की खुदरा बिक्री की जबकि शेष 18,220 यूनिट अन्य देशों को निर्यात की गईं.
पिछले साल इसी अवधि (जनवरी 2022) में होंडा की बिक्री का आंकड़ा 3,54,209 यूनिट रहा था. जनवरी 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमशः 3,15,196 और 39,013 यूनिट का था.
महीना दर महीना आधार पर बिक्री बढ़ी
MoM (महीना दर महीना) आधार पर देखें तो होंडा का जनवरी 2023 में दिसंबर 2022 के मुकाबले बिक्री प्रदर्शन अच्छा रहा है. बिक्री 18.4 फीसदी बढ़ी है. इसने दिसंबर 2022 में कुल 2,50,171 यूनिट ही बेची थीं जबकि जनवरी 2023 में आंकड़ा 2,96,363 यूनिट पर पहुंच गया.
क्या बोले अत्सुशी ओगाटा?
जनवरी 2023 में बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “सरकार की समय सीमा से बहुत आगे HMSI ने हाल ही में अपना पहला OBD2 मॉडल- स्मार्ट की वाला नया एक्टिवा लॉन्च किया. इस परिवर्तन का नेतृत्व करना जारी रखते हुए HMSI नए मानदंडों पर खरा उतरने के लिए जल्द ही अपने अन्य उत्पादों को अपग्रेड करेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं