Honda: इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका! बंद हो सकती हैं डीजल गाड़ियां, सबसे सस्ती वाली 9 लाख की
Advertisement
trendingNow11358644

Honda: इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका! बंद हो सकती हैं डीजल गाड़ियां, सबसे सस्ती वाली 9 लाख की

Honda Diesel Cars: मारुति सुजुकी और बाकी कंपनियों के बाद अब होंडा भी डीजल गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं. 

Honda: इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका! बंद हो सकती हैं डीजल गाड़ियां, सबसे सस्ती वाली 9 लाख की

Honda Diesel Cars Discontinue: भारत में कार मेकर कंपनियां डीजल गाड़ियों से तौबा करने लगी हैं. Maruti Suzuki, Volkswagen, Skoda, Nissan और Renault जैसी कंपनियां पहले ही डीजल गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद कर चुकी हैं. अब होंडा भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा भारत में अपनी डीजल गाड़ियों को बंद कर सकती है. एक ऑनलाइन मीडिया पब्लिकेशन से बात करते हुए, होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, ताकुया सुमुरा ने खुलासा किया है कि कंपनी डीजल इंजन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है क्योंकि इंजन के साथ RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) से पार पाना बहुत मुश्किल है. अधिकांश कार निर्माताओं ने यूरोपीय बाजार में अपने डीजल पावरट्रेन को बंद कर दिया है. 

बता दें कि अगले साल से देश में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानक लागू कर दिए जायेंगे. इसके बाद कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी 2 (CAFÉ-2) मानक लाया जाएगा, जिसके तहत सिर्फ लैब टेस्टिंग ही नहीं, असल जीवन में भी उत्सर्जन मानक (Emission Norms) के टारगेट को प्राप्त करना होगा.

वर्तमान में, होंडा भारत में कुल चार गाड़ियों की बिक्री करती है, जिसमें जैज़ प्रीमियम हैचबैक, WR-V सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान और सिटी मिड-साइज़ सेडान शामिल हैं. इनमें से जैज को छोड़कर बाकी मॉडल्स डीजल इंजन के साथ आते हैं. रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो कंपनी तीनों गाड़ियों के डीजल इंजन को अलविदा कह देगी. 

कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ-साथ एक नए एसयूवी मॉडल पर ध्यान दे रही है. होंडा ने बताया कि कंपनी भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है. यह एक मध्यम आकार की SUV होने की संभावना है जो Hyundai Creta, Kia Seltos, नई Toyota Hyryder और आने वाली Maruti Grand Vitara को चुनौती देगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news