इन पॉपुलर कारों और SUV पर मिल रहा मोटा डिस्काउंट, लाखों की सेविंग का मौका
Advertisement
trendingNow12100349

इन पॉपुलर कारों और SUV पर मिल रहा मोटा डिस्काउंट, लाखों की सेविंग का मौका

Car-SUV Discount Offers: बिक्री बढ़ाने और MY2023 स्टॉक खत्म करने के लिए कार कंपनियां अपने कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है. इनमें एसयूवी भी शामिल हैं.

इन पॉपुलर कारों और SUV पर मिल रहा मोटा डिस्काउंट, लाखों की सेविंग का मौका

Discount Offers On Popular Cars: बिक्री बढ़ाने और MY2023 स्टॉक खत्म करने के लिए कार कंपनियां अपने कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है. इनमें एसयूवी भी शामिल हैं. फरवरी 2024 महीने में महिंद्रा अपनी XUV300 और XUV400 पर भारी छूट ऑफर कर रही है. 

इतना ही नहीं, मारुति भी NEXA और ARENA कारों पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. हमने कुछ पॉपुलर कारों की लिस्ट बनाई है, जिनपर अच्छे बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं. बता दें कि ऑफर्स में बदलाव संभव है. इसीलिए, बुकिंग से पहले डीलरशिप से इनके बारे में जरूर जान लें.

फरवरी में पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स

-- 2023 Mahindra Bolero पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- 2023 Hyundai Verna पर 55,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
--2023 Hyundai Alcazar पर 45,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- 2023 Mahindra XUV300 पर 1.82 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- 2023 Mahindra XUV400 पर 4.2 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- 2023 Maruti Grand Vitara पर 75,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- 2023 Maruti Jimny पर 1.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- 2023 Maruti Fronx पर 83,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- Maruti Alto K10 पर 62,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- S-Presso और Wagon R पर 61,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- Honda City पर 1.11 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.
-- Honda Amaze पर 92,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर्स हैं.

इतना ही नहीं, हुंडई भी अपनी कई कारों पर डिस्काउंट दे रही है. 2023 वरना सेडान पर 55,000 रुपये तक की छूट और 2023 ट्यूसॉन एसयूवी पर 2 लाख रुपये तक की नकद छूट मिल रही है. इसी तरह, 2023 ग्रैंड i10 Nios, Alcazar, Aura, Venue और i20 पर क्रमशः 48,000 रुपये, 45,000 रुपये, 33,000 रुपये, 30,000 रुपये और 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Trending news