Hybrid Car क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं? यहां समझिए पूरी ABCD
Advertisement
trendingNow11423525

Hybrid Car क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं? यहां समझिए पूरी ABCD

Hybrid vs Normal Cars: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ हाइब्रिड कार सेगमेंट की कारें भी काफी चर्चा में आ रहीं हैं. आइए समझते हैं कि आखिर क्या होती हैं हाईब्रिड कार और यह कैसे काम करती हैं?

Hybrid Car क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं? यहां समझिए पूरी ABCD

How Hybrid Cars Works: इन दिनों भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ हाइब्रिड कार सेगमेंट की कारें भी काफी चर्चा में आ रहीं हैं. मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और टोयोटो ने अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) एसयूवी को पेश किया. ये दोनों ही हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं और देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी हैं. इनका माइलेज 28Kmpl तक का है. इसके अलावा Honda City, Volvo XC90, Lexus NX समेत कई बाकी गाड़ियों में भी यह फीचर मिलता है. तो आइए समझते हैं कि आखिर क्या होती हैं हाईब्रिड कार और यह कैसे काम करती हैं?

Hybrid Car क्या होती हैं
दरअसल, हाइब्रिड कार में आपको पेट्रोल इंजन के साथ एक अतिरिक्त इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलती है. यह बैटरी पैक ईंधन की खपत को कम करता है, जिससे कार को बेहतर माइलेज मिलता है. हालांकि खास बात है कि इसकी बैटरी को आपको अलग से चार्ज नहीं करना पड़ता. यह जरूरत के हिसाब से खुद ही चार्ज होती रहती है. 

कैसे काम करती है हाइब्रिड कारें?
हाइब्रिड कारों को चलाने में दो चीजों का इस्तेमाल होता है, एक तो पेट्रोल इंजन होता ही है साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर भी फिट होती है. गाड़ी चलने के लिए जितना संभव होता है, बैटरी का इस्तेमाल करती है. लेकिन जब ज्यादा पावर की जरूरत हो या बैटरी खत्म होने लगी है तब यह पेट्रोल इंजन पर शिफ्ट हो जाती है. इस दौरान पेट्रोल इंजन बैटरी को भी चार्ज करता है. खास बात है कि बैटरी से पेट्रोल और पेट्रोल से बैटरी पर शिफ्ट होने का प्रोसेस काफी स्मूद होता है और आपको महसूस भी नहीं होता. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news